कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाएगी योगी सरकार

Apr 30, 2020

कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाएगी योगी सरकार

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे कोरोना योद्धा (पुलिस, सफाईकर्मी, डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ) पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटने को योगी सरकार ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमलावरों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सख्त कानून बनाने का फैसला किया है। इसके लिए महामारी अधिनियम-1897 में संशोधन के लिए जल्द ही अध्यादेश लाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला करने वालों पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों केंद्र ने कानून बनाया था, लेकिन योगी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही इस कार्य में लगे पुलिस, सफाईकर्मियों आदि की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का फैसला किया है।

उन्होंने बुधवार को लोकभवन में टीम-11 के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने में जुटे डॉक्टर, नर्स, अन्य मेडिकल स्टाफ, पुलिस और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने का फैसला किया है। इसके तहत महामारी अधिनियम-1897 में बदलाव करने के लिए नया अध्यादेश तत्काल लाने का निर्देश दिया है। कानपुर में पुलिस टीम पर हमला, पथराव कर जानवर छोड़े महामारी एक्ट में संशोधन को जल्द लाया जाएगा अध्यादेश स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मियों की सुरक्षा को दिए गए निर्देश |

यह भी पढ़े-

कोरोना को थामने में सफल हो रहे कई राज्य http://uvindianews.com/news/many-states-succeeding-in-stopping-corona

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम