लक्ष्मी मित्तल के भाई गिरफ्तार, 45 वर्ष की सजा संभव

Jul 25, 2019

लक्ष्मी मित्तल के भाई गिरफ्तार, 45 वर्ष की सजा संभव

सराजेवो, एएफपी : विश्व विख्यात इस्पात उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल को बोस्निया में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एक प्रोसिक्यूटर ने कहा कि प्रमोद मित्तल धोखाधड़ी और शक्ति का दुरुपयोग करने के मामले में संदिग्ध है। यदि वह दोषी पाया जाता है, तो उसे 45 वर्षो तक के जेल की सजा हो सकती है। यह मामला पूवरेत्तर के शहर लुकावाक के एक कोकिंग संयंत्र के संचालन से जुड़ा हुआ है। प्रमोद मित्तल 2003 से इस संयंत्र के सह-प्रबंधक हैं। प्रोसिक्युटर काजिम सेराल्टिक ने कहा कि पुलिस ने प्रोसिक्युटर के आदेश पर कार्रवाई की और जीआइकेआइएल के सुपरवाइजरी बोर्ड के प्रेसिडेंट प्रमोद मित्तल को गिरफ्तार किया। जीआइकेआइएल की स्थापना 2003 में हुई थी। इसका प्रबंधन प्रमोद मित्तल की ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स और एक स्थानीय कंपनी केएचके करती हैं। लुकावाक के कोकिंग संयंत्र में 1,000 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के दो अन्य अधिकारी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें महाप्रबंधक परमेश भट्टाचार्य व सुपरवाइजरी बोर्ड का एक अन्य सदस्य शामिल हैं। प्रोसिक्युटर ने कहा कि उन पर संगठित अपराध और खास तौर से शक्ति के दुरुपयोग और आर्थिक अपराध का संदेह है। सेराल्टिक ने कहा कि दोषी पाए जाने पर संदिग्धों को 45 साल तक के जेल की सजा हो सकती है। संदिग्धों को बुधवार को एक न्यायाधीश के सामने पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि संदिग्धों ने 28 लाख डॉलर (करीब 19.3 करोड़ रुपये) का गबन किया है।

यह भी पढ़े-

टैक्स /फ्लैट की मेंटेनेंस फीस 7500 रु से ज्यादा है तो पूरी राशि पर 18% जीएसटी लगेगा जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-the-maintenance-fee-of-tax-flat-is-more-than-rs-7500-then-it-will-be-18-gst-on-the-whole-amount