वाहनों के मैन्युअल प्रमाण पत्र नहीं होंगे मान्य

Aug 21, 2019

वाहनों के मैन्युअल प्रमाण पत्र नहीं होंगे मान्य

गाजियाबाद : आरटीओ विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि वाहनों के लिए अब मैन्युअल वाले प्रदूषण प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे। आनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र ही सही माने जाएंगे। यदि कोई मैन्युअल प्रमाण पत्र तैयार करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन चालक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विभाग ने आदेश दिए हैं कि जो लोग मैन्युअल प्रमाण पत्र बना रहे हैं वह आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि वाहनों के लिए अब आनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने वाहन का मैन्युअल प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाता है तो मान्य नहीं होगा। जो व्यक्ति मैन्युअल प्रदूषण प्रमाण पत्र बना रहे हैं, वह तत्काल रूप से आनलाइन आवेदन करा प्रमाण पत्र बनवा लें।

यह भी पढ़े-

खाली भूखंडों के आवंटन निरस्त होंगे, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/allotment-of-vacant-plots-will-be-canceled