मारुति को मानेसर में उत्पादन शुरू करने की अनुमति

Apr 23, 2020

मारुति को मानेसर में उत्पादन शुरू करने की अनुमति

गुरुग्राम देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को मानेसर प्लांट में उत्पादन शुरू करने की अनुमति मिल गई है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि इसके बावजूद प्लांट में तत्काल कारों का उत्पादन संभव नहीं है। सिर्फ मानेसर प्लांट के खुलने से कारों का उत्पादन शुरू नहीं हो सकता है। भार्गव के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित मारुति सुजुकी प्लांट को खोलने की अनुमति अभी नहीं है। गुरुग्राम प्लांट में कारों के इंजन का निर्माण होता है। जब तक इंजन नहीं बनेंगे, तब तक कारों का उत्पादन संभव नहीं।

कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के दौरान मारुति सुजुकी ने 4,696 कर्मचारियों के साथ काम शुरू करने की अनुमति मांगी थी। इस पर जिला प्रशासन ने कंपनी को सिर्फ 600 कर्मचारियों के साथ सिंगल शिफ्ट में काम कराने की मंजूरी दी है। कंपनी में रोजाना सिर्फ 50 वाहनों की आवाजाही की ही अनुमति दी गई है। जिला प्रशासन के जारी अनुमति पत्र में इसका स्पष्ट उल्लेख है कि केंद्रीय गृह मंत्रलय की ओर से जारी संशोधित गाइडलाइंस के अनुसार ही कंपनी को काम करने की अनुमति दी गई है। भार्गव ने कहा कि जब तक इंडस्ट्री की पूरी चेन शुरू नहीं होती, तब तक ज्यादा कुछ नहीं हो सकता है। एनसीआर क्षेत्र में मारुति की 400 से अधिक वेंडर कंपनियां हैं।

सैनिटाइजेशन और मशीनों की मरम्मत शुरू मारुति के मानेसर प्लांट में सैनिटाइजेशन व मशीनों की मरम्मत का काम शुरू है। मानेसर प्लांट को अनुमति मिलने के बाद गुरुग्राम व एनसीआर स्थित मारुति की वेंडर कंपनियों में भी गहमागहमी है।

यह भी पढ़े-

केरल हाईकोर्ट ने कहा, न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ताओं के कार्यालयों को छूट देने पर विचार करे केंद्र http://uvindianews.com/news/kerala-high-court-said-center-should-consider-exempting-advocates-offices-during-lockdown-to-ensure-access-to-justice

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम