मोदी ने कहा- कांग्रेस की तरह ही उसका घोषणापत्र भ्रष्ट-बेईमान, इसे ढकोसला पत्र कहना चाहिए
मोदी ने कहा- कांग्रेस की तरह ही उसका घोषणापत्र भ्रष्ट-बेईमान, इसे ढकोसला पत्र कहना चाहिए
- प्रधानमंत्री ने कहा- इस बार वादों-इरादों, संकल्प-साजिश, भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच चुनाव
- 'एक तरफ वे दल जिन्होंने देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, चौकीदार सेवक की तरह काम कर रहा'
- '5 साल में साबित हुआ मैं हर चुनौती को चुनौती देने वाला इंसान हूं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने 55 साल तक दावा किया, लेकिन ये फिर भी दावा नहीं कर सकते कि हिंदुस्तान के सारे काम पूरे कर दिए। मुझे तो पांच साल होने वाले हैं, लेकिन मैं इतना जरूर समाधान कर सकता हूं कि मैं हर चुनौतियों को चुनौती देने वाला इंसान हूं। मोदी आज पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और कोलकाता में भी जनसभाएं करेंगे।
यह भी पढ़े-
उत्तर प्रदेश : यमुना एक्सप्रेस-वे पर 5 साल में 4,956 दुर्घटनाएं, 718 मौतें जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/uttar-pradesh-4956-accidents-718-deaths-in-5-years-on-yamuna-expressway
'आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों में बिजली पहुंची'
मोदी ने कहा, "आपके मजबूत विश्वास का ही नतीजा है कि आज अरुणाचल में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अनेक संस्थान बन रहे हैं। आजादी के 7 दशक बाद अरुणाचल के सभी गांवों तक बिजली पहुंचा पाए हैं, हर घर को रोशन कर पाए हैं। एक तरफ वे दल हैं, जिन्होंने कभी देश की आशाओं-आकांक्षाओं को नहीं समझा, जिन्होंने देश पर राज करने की नीयत से सत्ता पर कब्जा जमाए रखा। जबकि आपका ये चौकीदार, आपके सेवक की तरह काम कर रहा है।इस बार आपकी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, आपके गौरव की रक्षा करने वालों और आपके परिधानों, आपकी परंपराओं का मजाक उड़ाने वालों, आपका अपमान करने वालों के बीच चुनाव है। ये अरुणाचल-नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए दिन रात एक करने वालों और दशकों तक नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा करने वालों का चुनाव है। इस बार का चुनाव वादों और इरादों के बीच का चुनाव है। ये संकल्प और साजिश के बीच का चुनाव है। ये भरोसे और भ्रष्टाचार के बीच का चुनाव है।"
यह भी पढ़े-
उत्तर-प्रदेश महज़ 75 परिवारों के इस गाँव के हर घर में हैं एक आईएएस या आईपीएस अफ़सर जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/uttar-pradesh-in-this-house-of-75-families-every-house-has-an-ias-or-ips-officer
'हम ईमानदारी से काम करने वाले लोग'
मोदी के मुताबिक, "हम सिर्फ एक वादा करके उसे दशकों तक लटकाए रखने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि आपके जीवन को आसान बनाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने वाले लोग हैं। इन लोगों (कांग्रेस) की तरह ही इनका घोषणापत्र भी भ्रष्ट होता है, बेइमान होता है, ढकोसलों से भरा होता है और इसलिए उसे घोषणापत्र नहीं ढकोसला पत्र कहना चाहिए। यह अरुणाचल प्रदेश के लोगों का ही सपोर्ट है कि हम यहां देश और राज्य में विकास कर सके। हमने सड़क, नेशनल हाईवे, रेलवे और हवाई साधन विकसित कर राज्य में आवागमन सुगम बनाने का काम किया है।"
यह भी पढ़े-
15 अप्रैल से शुरू होगी हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा, शुरुआत में 8 शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/air-services-from-hinden-airport-will-start-from-april-15-initially-to-fill-8-cities