15 अप्रैल से शुरू होगी हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा, शुरुआत में 8 शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान

Mar 14, 2019

15 अप्रैल से शुरू होगी हिंडन एयरपोर्ट से हवाई सेवा, शुरुआत में 8 शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान

गाज़ियाबाद में हिडन एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद अब यहां से विमान उड़ाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही एयरलाइंस कंपनियों के प्रतिनिधि एयरपोर्ट का अंतिम निरीक्षण करेंगे। इसके बाद से उड़ाने शुरू हो जायेंगी। बता दें, 8 मार्च को पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। हालाँकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का दावा है कि 15 अप्रैल से पहली उड़ान हवाई अड्डे से उड़ेगी।

यह भी पढ़े -

आईएलएफएस संकट गहराने से लाखों के पीएफ पर खतरा,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/ilf-threat-pf-on-millions-of-pounds-from-crisis

 

उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत बनाए गए इस एयरपोर्ट से 8 शहरों के लिए विमान मिलेंगें। अयोध्या, शिमला, पिथौरागढ़, नासिक, जामनगर, कन्नूर, हुबली और गुलबर्गा के लिए शुरुआत में यहां से विमान मिल सकेगा। हिडन एयरपोर्ट से सिर्फ 80 सीटर विमान ही मिल सकेंगे। एएआइ के अनुसार 15 अप्रैल से यहां से उड़ान शुरू की जाएगी। पिछले दिनों इंडिगो समेत चार एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट का दौरा कर विमान उड़ाने में रुचि दिखाई थी। अब एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार है तो एयरलाइंस कंपनियां एक बार फिर यहां आकर निरीक्षण करेंगी।

यह भी पढ़े-

'ESIC में नए एंप्लॉयीज के लिए कंपनीकी तरफ से पैसा दे सकती है सरकार',जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/government-can-give-money-to-the-company-for-new-employees-in-esic

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनियां यहां आकर निरीक्षण करेंगी। वह जांच करेंगी कि एयरपोर्ट पर सभी प्रकार की यात्री सुविधाएं मौजूद हैं या नहीं। साथ ही चेक इन से लेकर विमान में सवार होने की सभी व्यवस्थाएं और सुरक्षा चाक चौबंद हैं या नहीं। यह भी जांच की जाएगी। इसके बाद हर एयरलाइन अपना शेड्यूल देगी कि किस तारीख से कहां की उड़ान शुरू होगी|

यह भी पढ़े-

खुशखबरी : इस साल एक लाख नौकरियां देगा भारतीय आईटी उद्योग, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/good-news-indian-it-industry-will-give-one-lakh-jobs-this-year

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम