निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदूषण विभाग की सर्वाधिक शिकायतें लंबित

Mar 27, 2019

निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदूषण विभाग की सर्वाधिक शिकायतें लंबित

उद्योग विहार (अप्रैल-2019) गाजियाबाद। उद्यमियों को अलग-अलग विभागों के आफिस और पोर्टल पर प्रार्थना पत्र और समस्याएं अपलोड करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल लागू किया गया। अपलोड प्रपत्र के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। लंबित शिकायतों को देखे तो कई विभाग पोर्टल को लेकर निष्क्रिय नजर आते हैं। मौजूदा समय में प्रदूषण विभाग से संबंधित करीब 141 शिकायतें लंबित हैं। दूसरी नंबर पर फूड सेफ्टी और तीसरे पर फायर सर्विस विभाग है। वर्ष 1998 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया, जिसे जनहित गारंटी एक्ट में शामिल किया गया है। गत 30 जून 2018 के बाद इस पोर्टल में 20 विभागों की 70 आॅनलाइन सेवाएं शामिल की गई, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची दी गई है।

यह भी पढ़े-

Private Sector Employees: मिलेगी 20 लाख रुपये तक की टैक्स फ्री गैच्युटी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/private-sector-employees-tax-free-gratuity-up-to-rs-20-lakh

प्रदेश में व्यापार को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम के लिए निवेश मित्र पोर्टल लागू किया, जिसमें उद्यमी आधिकारिक पोर्टल पर आॅनलाइन अपने आवेदन, समेकित शुल्क भुगतान और पोर्टल में डाली गई प्रार्थना व शिकायत स्थिति की निगरानी कर सकता है। इसमें 20 विभागों की 70 आॅनलाइन सेवाओं को शामिल किया गया है, जिसमे समस सीमा में तमाम प्रक्रियाओं के निस्तारण का प्रावधान है। ऐसा न करने वाले विभाग अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश हैं। लेकिन यहां स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। पोर्टल पर कई विभाग पूरी तरह निष्क्रिय हैं। पोर्टल की मौजूदा स्थिति पर नजर डाले पिछले दिनों जनपद में 2065 प्रार्थना पत्र अपलोड किए गए, जिनमें 1112 को सुनवाई के लिए चुना गया। इनमें 243 को जांच के बाद रिजेक्ट कर दिया। सर्वाधिक मामले प्रदूषण विभाग से संबंधित थे। प्रदूषण विभाग के पोर्टल पर पड़ी 561 प्रार्थना पत्रों में 420 उद्यमियों की ओर से कमियां सीमा बीत जाने के बावजूद 141 प्रार्थना पत्र अभी तक विभागीय स्तर से लंबित हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर फूड सेफ्टी विभाग हैं, जिसके पोर्टल पर नौ शिकायतें लंबित हैं और तीसरे नंबर पर फायर सर्विस है, जिसकी आठ लंबित चल रही हैं। इसके अलावा यूपीएसआइडीसी की तीन व बाट माप विभाग की तीन शिकायतें लंबित हैं।

यह भी पढ़े-

एनईए ने दी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/nea-paid-tribute-to-former-chief-minister