Delhi Weather Update: अगले एक सप्ताह तक दिल्ली और एनसीआर में नहीं होगी बारिश
Source: https://www.jagran.com

Delhi Weather Update भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की कोई खास उम्मीद नहीं है। अप्रैल के पहले सप्ताह से गर्मी में इजाफा होगा गर्म हवाएं भी लोगों को परेशान कर सकती हैं।
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को पिछले कुछ दिनों से गर्मी से मिली राहत कम होने लगी है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरो में भी गर्मी के तेवर बृहस्पतिवार को भी बरकरार रहे। दिन भर खिली रही तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक हाल फिलहाल गर्मी से राहत की कोई खास उम्मीद नहीं है। इसके साथ-साथ मार्च माह के अंत तक बारिश होने के भी कोई संकेत नजर नहीं आ रहे। हां, इसी पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो जाए तो इससे कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।
शुक्रवार सुबह अन्य दिनों की तुलना में अधिक गर्मी है और तेज धूप निकलने के बाद गर्मी लगातार बढ़ने के आसार हैं। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों की तरह ही शुक्रवार को भी सुबह से आसमान साफ है और दिन में तेज धूप के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वहीं, एक दिन पहले बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सामान्य से चार डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 21 से 81 प्रतिशत रहा। स्पोर्टस काम्प्लेक्स दिल्ली का सबसे गर्म इलाका रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री जबकि सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।
खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली एनसीआर की हवा
बृहस्पतिवार को दिल्ली एनसीआर की हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 280 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 300, गाजियाबाद का 361, ग्रेटर नोएडा का 320, गुरुग्राम का 227 और नोएडा का 298 दर्ज किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 115 जबकि पीएम 10 का स्तर 275 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।