वोट देने में आगे, पगार पाने में पीछे महिलाएं

Jul 09, 2019

वोट देने में आगे, पगार पाने में पीछे महिलाएं

-उद्योग विहार (जुलाई 2019)- नई दिल्ली।
भारत में राजनीति के क्षेत्र में तो महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिल गए हैं लेकिन आर्थिक क्षेत्र में बराबरी का हक पाने के लिए उन्हें अभी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में महिलाओं ने पुरुषों के लगभग बराबर और कई राज्यों में तो उनसे अधिक अनुपात में मतदान किया लेकिन आर्थिक क्षेत्र की कड़वी सच्चाई यह है कि गांव हो या शहर, स्वरोजगार हो या नौकरी महिला कामगारों की महीनेभर की कमाई उनके समकक्ष पुरुष कर्मियों से काफी कम है। सरकार के ताजा सर्वे से पता चला है कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पुरुष और महिलाओं की मासिक आय में बड़ा अंतर है। ग्रामीण क्षेत्र में एक पुरुष कामगार महिलाओं की अपेक्षा 1. 4 से 1.7 गुना ज्यादा मेहनताना पाता है, जबकि शहरी क्षेत्रों में पुरुष कर्मचारियों की आय महिलाओं की तुलना में 1.2 से 1.3 गुना ज्यादा है। ‘पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे’ शीर्षक वाला यह सर्वे सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय के अधीन आने वाली संस्था नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस ने वर्ष 2017-18 के लिए देशभर में किया था इसके नतीजे 31 मई को जारी किए गए हैं। सर्वे के मुताबिक उपरोक्त अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित मजदूरी और वेतनभोगी पुरुष कर्मचारियों की मासिक आय औसत 13,000 से 14,000 रुपये रही जबकि महिला कर्मचारियों की आय मात्र 8.5 हजार से 10,000 रुपये थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में नियमित मजदूरी करने वाले और वेतन भोगी पुरुष कर्मचारियों की मासिक आय 17,000 से 18,000 रुपये के बीच रही, जबकि महिला कर्मचारियों की आय मात्र 14,000 से 15,000 रुपये रही। यही हाल अकुशल श्रमिकों के मामले में भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अकुशल महिला श्रमिक को मात्र 166 रुपये से 179 रुपये की मजदूरी मिली जबकि पुरुषों को 253 से 282 रुपये मिले। इसी तरह शहरों में अकुशल पुरुष श्रमिक को 314 रुपये से 335 रुपये तक मजदूरी मिली जबकि महिला श्रमिक की मजदूरी मात्र 186 से 201 रुपये ही रही। स्वरोजगार के मामले में भी तस्वीर कोई अलग नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के जरिए एक पुरुष कामगार महीने भर में 8,500 से 9,700 रुपये कमाए वहीं, महिला कामगार को मात्र 3,900 से 4,300 रुपये की आय हुई।

यह भी देखे -

दो फैक्ट्री पर छापा, 2.45 करोड़ का माल सीज, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/two-factory-raid-2-45-crore-material-seals