दो फैक्ट्री पर छापा, 2.45 करोड़ का माल सीज

Jul 09, 2019

दो फैक्ट्री पर छापा, 2.45 करोड़ का माल सीज

कानपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर के अधिकारियों ने मेटल फैक्ट्री और उससे संबंधित परिसरों में छापा मारकर 2.45 करोड़ रूपये का माल सीज किया। दोनों फैक्ट्री मालिक स्क्रैप से एल्यूमिनियम एक्स्ट्रूजन व चैनल बनाकर बिना कोई कर अदा किए आपूर्ति कर रहे थे। आयुक्त शिव कुमार शर्मा को कुछ दिन पहले ही दोनों फैक्ट्रियों में कर चोरी की जानकारी मिली थी। किसी भी स्थान पर स्टाॅक रजिस्टर या खरीद-बिक्री से संबंधित बिल नहीं मिलने के कारण अधिकारियों ने लगभग 140 टन माल को संदिग्ध मानते हुए कब्जे में ले लिया। इसका बाजार मूल्य लगभग 2.45 करोड़ रूपए है। इस पर कर देयता लगभग 44.10 लाख रूपये बनती है। दोष सिद्ध होने पर करदाता को कर देयता के बराबर ही अर्थदंड भी जमा करना पड़ सकता है। छापा मारने वाले अधिकारियों में अधीक्षक हिमांशु श्रीवास्तव, विवेक गुप्त और उमेश शुक्ल समेत पूरी टीम थी।

यह भी देखे -

श्रम सुधारों को लेकर सरकार गंभीर, बिल लाने की तैयारी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/government-serious-about-labor-reforms-preparations-for-bills

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम