नोएडा: चेकिंग के दौरान BMW कार से बरामद हुई लाखों की विदेशी करेंसी
नोएडा: चेकिंग के दौरान BMW कार से बरामद हुई लाखों की विदेशी करेंसी
आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला सचेत हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान BMW कार से 10.85 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई है. पुलिस ने कार के चालक आशीष गुजराल को हिरासत में लिया है. जिससे आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़े -
उत्तरप्रदेश में 15% आबादी वाले क्षत्रिय वोटरों का,2019 में क्या रहेगा रुख.ये रहे सभी लोकसभा के आंकड़े,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/what-will-be-the-status-of-kshatriya-voters-of-15-population-in-uttar-pradesh-2019-all-these-lok-sabha-figures
जानकारी के मुताबिक थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एफएसटी टीम-2 ने एक BMW कार को रोका. कार की चेकिंग के दौरान उसकी डिग्गी से 10.85 लाख रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई है. वाहन चालक की पहचान आशीष गुजराल के रूप में हुई. जब पुलिस ने उससे रुपये के बारे में पूछताछ की तो वह पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखा पाया. पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आयकर विभाग की टीम ने BMW कार और 10.85 लाख रुपये की विदेशी करेंसी को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल आयकर विभाग की टीम आशीष गुजराल से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़े -