गाजियाबाद ऑरेंज जोन में नोएडा रेड जोन में बरकरार

May 01, 2020

गाजियाबाद ऑरेंज जोन में नोएडा रेड जोन में बरकरार

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने की दिशा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार शाम गाजियाबाद जिले को रेड जोन से बाहर कर ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव प्रीति सूदन की तरफ से जारी की गई सूची में देशभर में 130 जिले रेड जोन या हॉटस्पॉट (अति संवेदनशील), 284 ऑरेंज जोन (संवेदनशील) और 319 जिले ग्रीन जोन (कोरोना मुक्त) में रखे गए हैं। दिल्ली में सभी 11 जिले रेड जोन में हैं। वहीं उप्र के 19 जिले रेड जोन, 36 जिले ऑरेंज और 20 जिले ग्रीन जोन में हैं। हरियाणा के दो जिले रेड, 18 ऑरेंज और दो ग्रीन जोन में हैं। उप्र के गाजियाबाद, हापुड़ को ऑरेंज जोन में रखा गया है।

यह भी पढ़े-

अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री ने संभाली कमान http://uvindianews.com/news/prime-minister-took-command-to-bring-the-economy-back-on-track