एनजीटी के आदेश के बावजूद नहीं लगा रहे नॉइज बैरियर

Jul 09, 2019

एनजीटी के आदेश के बावजूद नहीं लगा रहे नॉइज बैरियर

-उद्योग विहार (जुलाई 2019)- गाजियाबाद।
कौशांबी के लोगों को बसों के हॉर्न से दिक्कत होती है। शोर से लोगों के कान फटे जा रहे हैं। इससे राहत पाने के लिए कौशांबी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (कारवा) ने एनजीटी में याचिका दायर की थी। पिछले वर्ष अगस्त में एनजीटी ने आदेश दिया था कि नॉइस बैरियर लगाया जाए। अतिक्रमण हटवाया जाए।एनवायरमेंट मैनेजमेंट प्लान पर काम करने के लिए कहा गया था। जीडीए को नॉइस बैरियर लगाने की जिम्मेदारी दी गई थी। डीएम ने इस आदेश के अनुपालन के संबंध में बैठक ली। उसमें जीडीए ने नॉइस बैरियर लगाने से हाथ खड़े कर दिए। यह कहते हुए कि इन्हें लगवाना अत्याधिक खचीर्ला है। कारवा के अध्यक्ष वीके मित्तल ने आरोप लगाया कि जीडीए एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है।

यह भी देखे -

आरटीआइ में क्यों शब्द देखकर निरस्त न करें आवेदन, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/why-not-repeat-application-by-looking-at-the-word-in-the-rti-application