गैर-एफडीआई रूट वाले चीनी निवेश की भी होगी जांच

Apr 21, 2020

गैर-एफडीआई रूट वाले चीनी निवेश की भी होगी जांच

भारत सरकार घरेलू कंपनियों में चीन के उन निवेशों की भी जांच कराने की तैयारी कर रही है, जो गैर-एफडीआइ रूट से हुए हैं। एफडीआइ रूट के अलावा भी चीन ने भारतीय कंपनियों में निवेश कर रखा है। इनमें से अधिकतर कंपनियां स्टार्ट-अप क्षेत्र की हैं। मंत्रलय सूत्रों के मुताबिक सरकार इस प्रकार के निवेश की भी जांच सुरक्षा कारणों से कर सकती है। एफडीआइ के ऑटोमेटिक रूट को चीन के लिए बंद कर दिया गया है। अब सरकार की मंजूरी के बाद ही चीन से एफडीआइ संभव है।

दूसरी तरफ, समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को कहा है कि एफडीआइ को लेकर जो नियम चीन के लिए जारी किए गए हैं, वे हांगकांग पर भी लागू होंगे।
शनिवार को सरकार द्वारा पड़ोसी देशों के लिए एफडीआइ के नए नियम जारी किए जाने के बाद से ही वकीलों, निवेशकों और कंपनियों के अधिकारियों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति थी कि हांगकांग के मामले में क्या होगा। हांगकांग की अपनी अलग विधि-व्यवस्था है, लेकिन वह चीन के अधिकार क्षेत्र में आता है। चीन से भारत में होने वाले निवेश का बड़ा हिस्सा हांगकांग के रास्ते आता है। हालांकि इस पर वाणिज्य मंत्रलय ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

यह भी पढ़े-

पेड़ों पर ही किशमिश बन जाएंगे अंगूर के गुच्छे http://uvindianews.com/news/raisins-will-become-raisins-on-the-tree-itself