देश ही नहीं, पूरी दुनिया में दिखेगा मोदी सरकार के फैसले का असर, बजट में हुआ ऐलान

Jul 06, 2019

देश ही नहीं, पूरी दुनिया में दिखेगा मोदी सरकार के फैसले का असर, बजट में हुआ ऐलान

क्या पेट्रोल और डीजल की कारों का जमाना खत्म होने वाला है? क्या आपकी अगली कार एक इलेक्ट्रिक कार होगी? सरकार तो यही चाहती है, इसलिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने वाली घोषणाएं की हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स अब 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. जिसका फायदा इलेक्ट्रिक कार और ई-बाइक खरीदने वाले लोगों को मिलेगा. लेकिन मोदी सरकार के इस फैसले का फायदा सिर्फ भारतीयों को नहीं मिलेगा, बल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर होने वाला है.

दरअसल, जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौते के तहत पूरी दुनिया के औसत तापमान को 2 डिग्री सेल्सियस तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है. एक International Energy Agency के अनुसार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 2040 तक दुनिया को 60 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जरूरत होगी और इन गाड़ियों का एक बहुत बड़ा हिस्सा भारत में मौजूद होगा. तेल की खपत के मामले में भारत, दुनिया में तीसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का जमाना आता है तो दुनिया की इकोनॉमी बदल जाएगी.

यह भी पढ़े-

तेल की कीमतों में लगी आग, बजट के बाद पेट्रोल 2.50 और डीजल 2.30 रुपये महंगा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-price-of-oil-prices-after-the-budget-petrol-is-2-50-and-diesel-2-30-is-expensive

बदलेगी अर्थव्यवस्था

वैसे इलेक्ट्रिक कार, आपके घर की अर्थव्यवस्था को भी बदल सकती है. मान लीजिए कि आप पेट्रोल से चलने वाली कार का इस्तेमाल करते हैं. आपकी कार का Average 15 किलोमीटर प्रति लीटर है और आप हर रोज 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तो आप एक साल में करीब 84 हजार 350 रुपए का पेट्रोल खर्च कर देंगे.

लेकिन अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार हो तो आप एक साल में करीब 1825 यूनिट बिजली खर्च करेंगे और 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से इसका कुल खर्च होगा 9 हजार 125 रुपये. यानी पेट्रोल की कार पर साढ़े चार रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा जबकि इलेक्ट्रिक कार का खर्च 50 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. इस तरह एक साल में आप कम से कम 70 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.

ये पूरा हिसाब पेट्रोल से चलने वाली एक छोटी कार के खर्च पर आधारित है. अगर आप SUV चलाते हैं या कोई और बड़ी कार चलाते हैं तो फिर आपकी बचत और ज्यादा होगी. यानी जल्द ही आपको ई-कार मार्केट में कई विकल्प मिलने लगेंगे. अभी तो आपकी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा पेट्रोल और डीजल खरीदने में खर्च हो जाता होगा. लेकिन अगले कुछ सालों में ये कीमती तेल किसी काम का नहीं रह जाएगा क्योंकि पेट्रोल की कीमत धीरे-धीरे मिट्टी में मिलने वाली है.

यह भी पढ़े-

ITR फाइलिंग करना और आसान हुआ, डाउनलोड कर पाएंगे भरा भराया फॉर्म, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/itr-filing-is-easy-downloadable-filled-form

स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट

स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के Economist Tony Seba ने एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसका शीर्षक है 'Rethinking Transportation'. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरी दुनिया की Petroleum industry साल 2030 तक खत्म होने की स्थिति में पहुंच जाएगी क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों का दौर Transportation को पूरी तरह से बदलकर रख देगा. इसके लिए तर्क दिए गए हैं कि आज के दौर में पेट्रोल और डीजल पर चलने वाली कारों की Life करीब 3 लाख किलोमीटर होती है.

जबकि इलेक्ट्रिक कारों की Life 16 लाख किलोमीटर होगी. इस वजह से आने वाले समय में लोग इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना शुरू करेंगे. ये बदलाव इसलिए होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक कार पर आने वाला खर्च पेट्रोल और डीजल कार के मुकाबले 10 गुना सस्ता होगा. इलेक्ट्रिक गाड़ियों में 18 से 25 Moving Parts होते हैं. जबकि पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों में 2 हजार से ज्यादा Moving Parts होते हैं. ऐसे में Electric गाड़ियां एक तरह से Maintenance Free हो जाएंगी.

इस अर्थशास्त्री के मुताबिक 2022 तक सामान्य इलेक्ट्रिक कारों की फंल्लॅी 300 किलोमीटर के पार चली जाएगी और उनकी कीमत भी गिर जाएगी. वहीं इसके बाद इन कारों की बिक्री बढ़ेगी. इस ट्रेंड पर भी भारत की नजर है और इसीलिए इस बार बजट में इलेक्ट्रिक कारों पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट ने आधार के नए अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र और UIDAI को नोटिस जारी किया, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/the-supreme-court-issues-notice-to-center-and-uidai-on-a-petition-challenging-the-new-ordinance-of-aadhaar

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम