मुख्यसचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
मुख्यसचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
साहिबाबाद: नवंबर 2016 में शहीद नगर की अवैध जींस फैक्ट्री में आग से जलकर 13 लोगों की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। मानवाधिकार कार्यकर्ता राजीव शर्मा की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। राजीव शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मानवाधिकार आयोग ने क्षेत्र की सभी अवैध फैक्ट्रियों को बंद कराने का आदेश दिया था। प्रशासन ने फैक्ट्रियां सील तो की लेकिन अब वे दोबारा सील तोड़कर संचालित की जा रही हैं। आयोग ने मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि वे आदेशों का पालन करवाने के साथ इस संबंध में 22 अक्टूबर तक दस्तावेज आयोग को जमा करवाएं।
यह भी पढ़े-