अब ATM से दिन में दो बार ही निकाल सकेंगे पैसा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंक उठा सकते हैं नए कदम

Aug 29, 2019

अब ATM से दिन में दो बार ही निकाल सकेंगे पैसा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंक उठा सकते हैं नए कदम

नई दिल्ली: अगर आप पैसों के लेन-देन के लिए अपने एटीएम कार्ड पर निर्भर हैं तो ये खबर आपके लिए है. बैंकिंग में हो रहे लगातार फर्जीवाड़े और ग्राहकों से हो रही ठगी पर रोक लगाने के लिए बैंक नए कदम उठा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्राहक एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) से दिन में दो बार ही पैसे निकाल सकेंगे. यानी 12 घंटों में सिर्फ एक बार.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एटीएम के जरिए होने वाले फर्जीवाड़े रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमैटी (एसएलबीसी) ने बैंकों को कुछ सुझाव दिए हैं. इन सुझावों में एक सुझाव एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर भी है. एसएलबीसी ने कहा है कि एक दिन में दो बार एटीएम से पैसे निकालने की समयसीमा में 6 से 12 घंटों का गैप रखा जा सकता है.


रिपोर्टस के मुताबिक, एसएलबीसी की इस बैठक में 18 बैंकर्स शामिल हुए थे. एसएलबीसी ने एटीएम से पैसे निकालने पर अकाउंट होल्डर के मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजने का भी सुझाव दिया है.

एटीएम फ्रॉड पर केनरा बैंक का शिकंजाः अब 10 हजार की निकासी पर डालना होगा OTP

एसएलबीसी के संयोजक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एमडी-सीईओ मुकेश कुमार जैन ने बताया कि  एटीएम  से अधिकतर फ्रॉड आधी रात से लेकर सुबह तक होती है. ऐसे में एटीएम से ट्रांजैक्शन को लेकर एक खाका खींचने से मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़े-

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जनपद के गांव गांव में स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से आईएमटी कॉलेज में स्वच्छता महोत्सव संपन्न, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/cleanliness-festival-was-held-at-imt-college-for-the-purpose-of-creating-awareness-about-cleanliness-in-village-village-of-district-information-officer-ghaziabad-district