अब औद्योगिक क्षेत्रों में ही चलेंगे प्लास्टिक उद्योग

Nov 14, 2019

अब औद्योगिक क्षेत्रों में ही चलेंगे प्लास्टिक उद्योग

नई दिल्ली

प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाइयां (प्लास्टिक प्रोसेसिंग यूनिट्स) अब केवल औद्योगिक क्षेत्रों में ही चल सकेंगी। इसके अतिरिक्त अब इन्हें कहीं चलाने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि दिल्ली के गांवों और गैर अनुकूल क्षेत्रों में भी इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अगर कहीं चोरी छिपे इनका संचालन होते पाया गया तो सीलिंग भी होगी और भारी जुर्माना भी। दिल्ली के तमाम गांवों, रिहायशी कॉलोनियों और अनधिकृत क्षेत्रों में भी प्लास्टिक प्रसंस्करण इकाइयां चल रही हैं। पिछले दिनों पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरेलाल ने पश्चिमी, बाहरी और पूर्वी दिल्ली के विभिन्न इलाकों ऐसी इकाइयों की धरपकड़ की थी ।

यह भी पढ़े-

कुछ शर्तो के साथ अब सीजेआइ का दफ्तर भी आरटीआइ के दायरे में, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-cji-office-is-also-under-rti-with-some-conditions

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम