अब विमान यात्रियों को मिलेगा मनपंसद खाना

May 24, 2019

अब विमान यात्रियों को मिलेगा मनपंसद खाना

मुंबई।
अब विमान यात्रियों को भूख पेट यात्रा नहीं करनी होगी। अपनी अनोखी पहल के तहत मुंबई हवाई अड्डा एक सेवा शुरू करने जा रहा है जिसके तहत यात्री भोजन का पहले ही आॅर्डर दे सकेंगे। उन्हें हवाई अड्डे पर भोजन पैक कर ले जा सकेंगे। यह जानकारी गुरूवार को एक अधिकारी ने दी। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जून से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यह सेवा शुरू होने जा रही है। तकनीक और मोबाइल एप की मदद से यह भारत में अपनी तरह की पहली योजना होगी। ‘ग्रैबनगो’ में यात्री एक या विभिन्न आउटलेट से पहले ही बिना किसी रूकावट के अपनी पसंद के खाने का आॅर्डर दे सकेंगे।

यह भी पढ़े-

फेक न्यूज पर रोक के लिए सिंगापुर ने बनाया कानून, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/singapore-has-made-laws-to-stop-fake-news

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम