पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

Apr 28, 2020

पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार

कोरोना की जंग में अगली कतार में खड़े पुलिसकर्मियों की जरा सी लापरवाही अथवा चूक उन पर काफी भारी पड़ सकती है। अपनी सुरक्षा में लापरवाही कर कुछ पुलिसकर्मी साथियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहे हैं। अब तक कानपुर, वाराणसी, बिजनौर, आगरा व मुरादाबाद में 20 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। ऐसे में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहीं लापरवाही अथवा किसी प्रकार की चूक सामने आने पर पर्यवेक्षण अधिकारी की जवाबदेही भी तय की है। कहा है कि ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई होगी।

डीजीपी ने कहा है कि पुलिस बल की सुरक्षा का दायित्व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों का है। ड्यूटी पर मुस्तैद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को खासकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का कड़ा निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा है कि हर स्तर के पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी स्वस्थ व सुरक्षित रहकर कोरोना की जंग अपना योगदान दे सकें। इसके लिए पूर्व में जारी एसओपी का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। पर्यवेक्षण अधिकारी हर स्थिति में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकद्गमयों की ब्रीच्फग करेंगे और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति लगातार सचेत करेंगे। पुलिसकर्मी अनिवार्य रूप से मास्क, दस्तानों, पॉलीकाबरेनेट शील्ड व बचाव के अन्य उपकरणों का उपयोग करेंगे। डीजीपी ने अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले व आरोपितों की धरपकड़ करने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनने के निर्देश भी दिए हैं।

डीजीपी का कहना है कि 55 वर्ष से अधिक आयु के अस्वस्थ पुलिसकर्मियों को फंट्र लाइन ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर मुस्तैद जवानों का मनोबल बढ़ाने व हर स्तर पर अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के लिए जागरूक करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े-

सीएम युवा हब से एक लाख युवा शुरू करेंगे खुद का उद्यम http://uvindianews.com/news/one-lakh-youth-will-start-their-own-venture-from-cm-youth-hub