सीएम युवा हब से एक लाख युवा शुरू करेंगे खुद का उद्यम

Apr 28, 2020

सीएम युवा हब से एक लाख युवा शुरू करेंगे खुद का उद्यम

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास अभियान (सीएम युवा) हब के माध्यम से हर जिले में युवाओं को खुद का उद्यम स्थापित करने के लिए मदद दी जाएगी। प्रदेश भर में 30 हजार स्वरोजगार इकाइयां स्थापित होंगी और हर इकाई में न्यूनतम तीन-तीन युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। इस तरह कुल एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा। प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राधा एस चौहान ने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करवाएं। कौशल विकास मिशन के निदेशक के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशक को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

सीएम युवा हब योजना के तहत पूरे प्रदेश में 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हर जिले में कम से कम 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 से 35 आयुवर्ग के युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे। युवा स्वयं या सात के समूह में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन कर सकेगा। समूह में आवेदन करने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए त्रिस्तरीय कमेटी गठित की गई है। राज्य स्तर पर सीएम युवा स्टेट स्किल स्टीयरिंग कमेटी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित होगी। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मंडलीय कमेटी बनेगी, इसमें मंडल के संबंधित विभाग, उद्यम एसोसिएशन व वित्तीय संस्थाएं शामिल होंगी। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला युवा हब समिति गठित होगी। जिला स्तर पर युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के कौन-कौन से बेहतर मौके हैं, इसे सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर चिह्नित करेगी। 30 हजार इकाइयां होंगी स्थापित, 50 करोड़ होंगे खर्च हर जिले में युवा आसानी से स्वरोजगार कर सकेंगे स्थापित |

यह भी पढ़े-

मैक्स अस्पताल के 33 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए http://uvindianews.com/news/33-health-workers-of-max-hospital-infected-with-corona-virus