केंद्रीय कर्मियों व पेंशनर की डीए वृद्धि पर डेढ़ साल रोक

Apr 24, 2020

केंद्रीय कर्मियों व पेंशनर की डीए वृद्धि पर डेढ़ साल रोक

कोरोना से लड़ाई में वित्तीय इंतजाम के लिए सरकार ने पहली जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 तक केंद्रीय कमिर्यो के महंगाई भत्ते (डीए) व पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी है। इस दौरान कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलने वाले डीए में बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्हें एरियर का भी भुगतान नहीं किया जाएगा। पिछले महीने मार्च में सरकार ने इस साल जनवरी से केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और पेंशनर्स के डीआर में चार फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद डीए की दर 17 फीसद से बढ़कर 21 फीसद हो गई थी।

सरकार के ताजा फैसले के बाद जनवरी से होने वाली बढ़ोतरी का भुगतान कर्मचारियों व पेंशनर्स को नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों व पेंशनर्स को 17 फीसद की पुरानी दर से डीए का भुगतान जारी रहेगा। इस फैसले से 1.13 करोड़ केंद्रीय कर्मी व पेंशनर्स प्रभावित होंगे। इनमें कर्मचारियों की संख्या 48 लाख और पेंशनर्स 65 लाख हैं।

वित्त मंत्रलय के मुताबिक, डीए बढ़ोतरी पर रोक के इस फैसले से सरकार को 37,530 करोड़ रुपये की बचत होगी। मंत्रलय सूत्रों के मुताबिक अमूमन डीए बढ़ोतरी के मामले में राज्य सरकारें केंद्र के मॉडल को अपनाती हैं। अगर सभी राज्य सरकारें केंद्र की तरह अगले साल जुलाई तक डीए बढ़ोतरी पर रोक लगाती हैं तो 82,566 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस प्रकार केंद्र और राज्य को मिलाकर कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। करोड़ कर्मचारी और पेंशनर होंगे प्रभावित करोड़ रुपये की हो सकेगी बचत केंद्र के बाद राज्य सरकारें भी उठा सकती हैं ऐसा कदम |

यह भी पढ़े-

सरकारों में आरक्षण की चुनौतियों से निपटने की इच्छा शक्ति नहीं http://uvindianews.com/news/governments-will-not-have-the-will-power-to-deal-with-the-challenges-of-reservation

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम