दस पेड़ लगाने पर ही मिलेगी डिग्री

Jul 05, 2019

दस पेड़ लगाने पर ही मिलेगी डिग्री

दुनिया में पेड़-पौधों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। हालांकि इनको बचाने के लिए भी तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां सरकार की तरफ से कानून बनाया गया है कि छात्र कम से कम 10 पेड़ लगाएंगे, तभी उनको विश्वविद्यालयों की तरफ से स्नातक की डिग्री दी जाएगी। इस देश का नाम है फिलीपींस। यहां की सरकार ने यह कानून इसलिए लागू किया है, क्योंकि भारी संख्या में वनों की कटाई से देश का कुल वन आवरण 70 फीसद से घटकर 20 फीसद पर आ गया है। इस कानून के तहत सरकार ने देश में एक साल में 17.5 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने, उनका संरक्षण करने और उन्हें विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इस कानून को ग्रेजुएशन लिगेसी फाॅर द एनवायरमेंट एक्ट नाम दिया है।

यह भी पढ़े-

हादसे के बाद जागे अग्निशमन जीडीए व शिक्षा विभाग, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/after-the-accident-the-fire-brigade-of-gda-and-education-department

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम