नोएडा में खुला क्षेत्रीय श्रमायुक्त का कार्यालय

Nov 23, 2019

नोएडा में खुला क्षेत्रीय श्रमायुक्त का कार्यालय

नोएडा : केंद्र सरकार के अधीन आने वाले संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अब अपनी समस्याओं को लेकर देहरादून स्थित क्षेत्रीय श्रमायुक्त कार्यालय नहीं जाना होगा। सेक्टर-62 के ए-49 में केंद्रीय श्रम मंत्रलय का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है। शुक्रवार को केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त राजन वर्मा ने क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। यहां क्षेत्रीय श्रमायुक्त निरंजन ने कार्यभार संभाल लिया है।

मालूम हो कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाले संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन व अन्य समस्याओं की शिकायत करने के लिए देहरादून स्थित क्षेत्रीय श्रमायुक्त के कार्यालय जाना पड़ता था। इससे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ समेत अन्य जिलों में रहने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब इन कर्मचारियों की समस्याएं सेक्टर-62 स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सुनी जा सकेगी। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री अमरकांत सिंह का कहना है कि संघ काफी समय से क्षेत्रीय कार्यालय को देहरादून से नोएडा में शिफ्ट करने की मांग कर रहा है। इस संबंध में केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त से मुलाकात भी की गई थी। उद्घाटन समारोह के दौरान देहरादून के क्षेत्रीय श्रमायुक्त सुशील कुमार, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र पाल प्रजापति, डीके सिंह, बिजेंद्र कुमार, करण सिंह, आनन्द पांडेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-

सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस के लिए हाईकोर्ट में 2 साल का अनुभव ज़रूरी हो, BCI ने दिया प्रस्ताव, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/bci-proposes-2-years-experience-in-high-court-for-practice-in-supreme-court