लोकपाल की वेबसाइट का हुआ उद्घाटन
लोकपाल की वेबसाइट का हुआ उद्घाटन
-उद्योग विहार (जून 2019)- दिल्ली।
लोकपाल की वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.लोकपाल.गाॅव.इन) से शुरू हो गई। लोकपाल के चैयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने इसका उद्घाटन किया। लोकपाल से शिकायत करने का प्रारूप भी केंद्र सरकार जल्द जारी करने वाली है। नियमों के मुताबिक लोकपाल से शिकायत सिर्फ सरकार द्वारा अधिसूचित प्रारूप में ही दाखिल की जा सकती है। लेकिन, लोकपाल ने फैसला किया है कि 16 अप्रैल, 2019 तक प्राप्त सभी शिकायतों की छानबीन की जाएग, भले ही वे किसी भी प्रारूप में भेजी गई हों। छानबीन के बाद जो शिकायतें लोकपाल के दायरे से बाहर होंगी, उन्हें खारिज कर दिया जाएगा और शिकायतकर्ता को उसकी जानकारी भी दी जाएगी। वेबसाइट के मुताबिक, लोकपाल का कार्यालय दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल ‘द अशोक’ में स्थित है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष (66) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मार्च, 2019 को लोकपाल के चैयरपर्सन के रूप में शपथ दिलाई थी। लोकपाल में चार न्यायिक और चार गैर-न्यायिक सदस्य हैं। विभिन्न हाई कोर्टों के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दिलीप बी. भोसले, प्रदीप कुमार मोहती, अभिलाषा कुमारी और अजय कुमार त्रिपाठी इसके न्यायिक सदस्य हैं।
यह भी पढ़े-