मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले 124 बीएलओ एवं 23 सुपरवाइजर का 1 दिन का वेतन रोकने के दिए गए आदेश।

Sep 21, 2019

 मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले 124 बीएलओ एवं 23 सुपरवाइजर का 1 दिन का वेतन रोकने के दिए गए आदेश।

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले 124 बीएलओ एवं 23 सुपरवाइजर का 1 दिन का वेतन रोकने के दिए गए आदेश जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित कराने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई है, जिसके अंतर्गत 124 बीएलओ अपने क्षेत्र में ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए इसी प्रकार 23 सुपरवाइजर भी अनुपस्थित पाए जाने पर इन सभी का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश जिला अधिकारी के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी सदर एके प्रजापति जानकारी देते हैं अवगत कराया गया है कि अनुपस्थित पाए जाने वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजर के संबंध में उनके विभाग के अधिकारियों को वेतन रोकने के आदेश भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 2 दिनों तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। इन दिवसों में जो बीएलओ एवं सुपरवाइजर अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जाएंगे उनके विरुद्ध और शक्ति के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।

यह भी पढ़े-

ईपीएफ में संशोधन की योजना सरकार: ईपीएस से एनपीएस पर स्विच करने की अनुमति दें, दिवालियापन के मामले में पीएफ बकाया की रक्षा करें जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/govt-plans-to-amend-epf-allow-switch-from-eps-to-nps-protect-pf-dues-in-case-of-bankruptcy

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम