आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन

Apr 08, 2019

आयोजित प्रान्तीय सम्मेलन

शाखा के समस्त दायित्वधारिओं व सदस्यों को हार्दिक बधाई व आभार जिनके अथक प्रयास व परिश्रम से हमारी अपनी शाखा को प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा का सम्मान प्राप्त हुआ, इसके अतिरिक्त डॉक्टर मधु पोद्दार सर्वश्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष के साथ ही श्री प्रभाकर जे पी, श्री प्रवेश चंद्र गुप्ता, श्री सुधीर दादू  व श्रीमती बीना अग्रवाल को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।  इसी क्रम में श्री हरीश जिन्दल जी को पुरोधा सम्मान व श्रीमती पद्मा जिन्दल को प्रांतीय संयोजक शुभकामना प्रेषण सम्मान प्राप्त हुआ। शाखा को रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर व नेत्र शल्य चिकित्सा व संस्कृति सप्ताह के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी प्रान्त में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निसंदेह यह सब पुरस्कार व सम्मान सभी के अथक प्रयास व सक्रिय सहयोग का परिणाम हैं व सभी बधाई के पात्र हैं।

यह भी पढ़े-

50 हजार की सैलरी पर कैसे आपको मिलेगी 25 हजार पेंशन, जानिए गणित जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/how-do-you-get-25-thousand-pensions-on-the-salary-of-50-thousand-rupees-learn-mathematics

शाखा के लिए हर्ष व गर्व की बात है कि शाखा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती योगेश बशिष्ठ को प्रांतीय महिला संयोजिका के लिए मनोनीत किया गया व प्रान्तीय कार्यकारिणी में डॉक्टर मधु पोद्दार, श्री प्रभाकर जे पी, श्री योगेश गुप्ता व श्री सुधीर दादू को यथोचित स्थान भी प्राप्त हुआ। आशा है कि हम सभी और अधिक ऊर्जा के साथ आने वाले समय में और अधिक कीर्तिमान स्थापित करेंगे।   

यह भी पढ़े-

अगर मां का जीवन है खतरे में,रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर कर सकता है गर्भपात-बॉम्बे हाईकोर्ट [निर्णय पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-the-mothers-life-is-in-danger-the-registered-practitioner-can-abort-the-abortion-bombay-high-court-read-the-decision

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम