यौन उत्पीड़न के आरोपित पायलट का एयर इंडिया परिसर में प्रवेश रोका

Jul 10, 2019

यौन उत्पीड़न के आरोपित पायलट का एयर इंडिया परिसर में प्रवेश रोका

-उद्योग विहार (जुलाई 2019)- नई दिल्ली।
यौन उत्पीड़न के आरोपित पायलट के एयर इंडिया परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। एक अधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, आरोपित पायलट को परिसर में प्रवेश के लिए लिखित अनुमति लेनी होगी। पिछले बुधवार को महाराजा एयरलाइन ने कहा था कि उसने उच्चस्तरीय जाचं शुरू कर दी है। आरोपित के खिलाफ एक जूनियर महिला पायलट ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। आरोपित कमांडर रैंक का अधिकारी है। आरोपित को सोमवार को जारी एक पत्र में एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक (उत्तरी क्षेत्र) अभय पाठक ने कहा, ‘जांच जारी है... निलंबन अवधि में आप बिना लिखित अनुमति के एयर इंडिया लिमिटेड परिसर में प्रवेश नहीं करेंगे।’ महिला पायलट की शिकायत के अनुसार, यौन उत्पीड़न का यह मामला पांच मई को हैदराबाद में हुआ, जहां वह कमांडर पायलट से प्रशिक्षण ले रही थी। प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण सत्र के बाद उन्हें एक रेस्तरां में रात्रिभोज का प्रस्ताव दिया। महिला ने शिकायत में आरोप लगाया, ‘हम लोग आठ बजे शाम रेस्तरां पहुंचे और यहीं से हमारा मुश्किल दौर शुरू हो गया... वह कहने लगे कि वैवाहिक जीवन में वह काफी दुखी हैं। पूछने लगे कि मैं अपने पति से दूर कैसे रहती हूं। इसके बाद वह निहायत निजी क्षणों के बारे में बात करने लगे।’ पीड़िता ने कहा, ‘मैंने इन मुद्दों पर बात करने से मना कर दिया और कैब बुला ली। जब तक कैब आती, जब तक उनका व्यवहार काफी खराब हो चुका था। मैं उनके व्यवहार से स्तब्ध, दुखी, असहज, भयभीत और अपमानित महसूस कर रही थी।’

यह भी देखे -

यूजीसी शिक्षण संस्थानों में यौन उत्पीड़न के मामलों पर सख्त, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/ugc-education-institutions-strictly-on-sexual-harassment-cases

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम