रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए तैयार हैं ट्रांस हडन के लोग

Mar 21, 2020

रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए तैयार हैं ट्रांस हडन के लोग

घर से बाहर न निकलने की अपील, विधायक बोले-लोगों को किया जाएगा जागरूक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील सुनकर लोगों ने जनता कफ्यरू को सफल बनाने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरा ट्रांस च्हडन पीएम मोदी के सहयोग में जुट गया है। लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। शुक्रवार बाजार सूने पड़े रहे, यात्रियों के संख्या में गिरावट से कई बसें रद कर दी गईं। कोरोना न फैले इसके लिए सोसायटी में आने जाने वालों का हाथ सैनिटाइज कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर ट्रांस च्हडन की सोसायटियों के आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि 22 मार्च को घर से न निकलें। शिप्रा सनसिटी एओए अध्यक्ष शरद खंडेलवाल का कहना है कि जनता कफ्यरू के दिन 22 मार्च को सोसायटी के सभी कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। सोसायटी के लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह घरेलू सहायिकाओं को भी छुट्टी दे दें और घर से बाहर न निकलें। रविवार शाम पांच बजे घर के दरवाजे, खिड़की या बालकनी में खड़े होकर आवश्यक कार्यों में कार्यरत लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए थाली ताली और घंटी बजाएं। वहीं राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक संस्थाएं लोगों को जनता कफ्यरू के लिए जागरूक कर ही हैं।जगह-जगह मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए : इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी में एओए पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे। इस दौरान सोसायटी में जगह-जगह पानी की टंकी और हैंडवॉश व साबुन रखा गया, जिससे लोग समय-समय पर हाथ धो सकें। वहीं पूरी सोसायटी में छिड़काव भी किया गाया। सोसायटी में पार्क, जिम, कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए। इस दौरान व अन्य मौजूद रहे। वहीं वैश्य अग्रवाल परिवार इंदिरापुरम की ओर से शिप्रा रिवेरा सोसायटी, ज्ञान खंड, अभय खंड और आइआरएस सोसायटी में ढाई सौ लोगों को मास्क बांटे गए। लोगों से भीड़भाड़ में न जाने के लिए अपील की गई। लंगर में बांटे सैनिटाइजर : इंदिरापुरम स्थित गुरुद्वारे पर शुक्रवार को लंगर के बाद लोगों को सैनिटाइजर देकर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। गाजियाबाद सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लोगों को फ्री में सैनिटाइज़र बांटे गए। इस दौरान कमेटी के प्रधान सरदार मंजीत सिंह,  अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। छत पर व्यायाम व सैर शुरू : ट्रांस च्हडन में लोग जिम व पार्क नहीं जा रहे हैं। लोगो ने छत पर ही व्यायाम और सैर शुरू कर दी है। फेडरेशन ऑफ एओए अध्यक्ष अमरीश गर्ग का कहना है कि पीएम मोदी की अपील के बाद सभी एओए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी सभी एडवाइजरी का पालन करें। वहीं, बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर नहीं जा रहे हैं। बाजार पर सूने, बसें हुईं रद : ट्रांस च्हडन में शुक्रवार को लोग घर से बहुत कम निकले। मेट्रो स्टेशन, बस डिपो, बाजार में बहुत कम भीड़भाड़ रही। वहीं कम यात्रियों के निकलने से कौशांबी, आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे से चलने वाली यूपी रोडवेज की कई बसों का संचालन रद्द कर दिया गया। हालांकि शाम को साप्ताहिक बाजारों में लोगों की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। उधर मेट्रो स्टेशन भी सूने दिखाई दिए। वैशाली मेट्रो स्टेशन पर औसतन 50 हजार से अधिक लोग सफर करते हैं। शुक्रवार को यह संख्या 50 फीसद तक कम रही। सोशल मीडिया पर छाई अपील : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का रविवार को जनता कफ्यरू, जमाखोरी न करने, घर से बाहर न निकले, कंपनियां कर्मचारियों का वेतन न काटने की अपील का वीडियो छाया हुआ है।

यह भी पढ़े-

अब सूती मास्क बनाने में जुटे केंद्रीय जेल के कैदी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-inmates-of-central-jail-engaged-in-making-cotton-mask

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम