20 दिन में 1.93 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, ये है रेट लिस्ट
20 दिन में 1.93 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, ये है रेट लिस्ट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल के मोर्चे पर आम लोगों को लगातार राहत मिल रही है. बीते 20 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 1.93 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं डीजल की बात करें तो 2.85 रुपये प्रति लीटर तक की राहत मिली है.
सोमवार को क्या रही कीमत
हालांकि, हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे हैं. सोमवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे. वहीं डीजल के दाम की बात करें तो चारों महानगरों में 63.84 रुपये, 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर पर रहे.
यह भी पढ़े-
नए कानून से टैक्सपेयर्स को राहत देगी मोदी सरकार? टास्क फोर्स की रिपोर्ट बजट के बाद, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/modi-government-to-give-taxpayers-relief-from-new-law-after-the-task-force-report-budget
इससे पहले रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई.रविवार को पेट्रोल के भाव में 6 पैसे जबकि डीजल के भाव में 9 से 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली. करीब 5 महीने बाद ऐसा हुआ है जब राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 5 महीने के निचले स्तर पर हैं.
बता दें कि बीते 15 दिन में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में रही हैं. इन दिनों में ब्रेंट क्रूड का वायदा 60 डॉलर से लेकर 63 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहा, जबकि उससे पिछले पखवाड़े में बेंट क्रूड का भाव 64 डॉलर से 73 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में रही नरमी के कारण ही भारत में पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट देखने को मिली है.
यह भी पढ़े-