नए कानून से टैक्सपेयर्स को राहत देगी मोदी सरकार? टास्क फोर्स की रिपोर्ट बजट के बाद

Jun 17, 2019

नए कानून से टैक्सपेयर्स को राहत देगी मोदी सरकार? टास्क फोर्स की रिपोर्ट बजट के बाद

सरकार इनकम टैक्सपेयर्स पर टैक्स का भार कम करने और अनुपालन को सुगम बनाने के लिए चुपके से बड़ा आयकर सुधार ला सकती है. बताया जाता है कि मौजूदा प्रत्यक्ष कर कानून (डायरेक्ट टैक्स लॉ) को दुरुस्त करने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन आम बजट 2019-20 से पहले जनता की अपेक्षाओं को लेकर इसे रोक लिया गया है.

गौरतलब है कि दशकों पुराने आयकर अधिनियम की जगह आने वाले नए कानून का मसौदा तैयार करने के लिए गठित टास्क फोर्स को उसकी रिपोर्ट सौंपने के लिए 26 मई को दो महीने का और समय दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देखा कि मौजूदा कानून 50 साल पुराना है और इसे समकालीन बनाने के लिए दोबारा इसका मसौदा बनाने की जरूरत है तो नवंबर 2017 में समिति का गठन किया गया.  

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'यह (नया प्रत्यक्ष कर कानून) लगभग पूरा हो चुका है. इसे बजट के बाद लाया जाएगा, क्योंकि हमारा ध्यान वित्त विधेयक पर केंद्रित है.' हालांकि अधिकारी ने इस संबंध कोई ब्योरा नहीं दिया.

यह भी पढ़े-

बजट 2019: सार्वजनिक बैंकों को राहत! मिल सकती है 30,000 करोड़ की पूंजी, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/budget-2019-relief-to-public-banks-can-get-30000-crore-capital

कर भार कम, रिटर्न प्रक्रिया होगी आसान!

उन्होंने कहा, 'अगर मसौदा अभी आता तो अनावश्यक अपेक्षाएं पैदा हो जातीं.' अधिकारी ने संकेत दिया कि नए कानून में न सिर्फ नौकरीपेशा लोगों पर कर का भार कम किया जाएगा, बल्कि रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया भी सरल बनाई जाएगी. इसके फलस्वरूप करदाताओं की तादाद में वृद्धि होगी.  

सीबीडीटी के सदस्य अखिलेश रंजन टास्क फोर्स के अध्यक्ष हैं. इसके सदस्यों में गिरीश आहूजा (चार्टर्ड अकाउंटेंट), राजीव मेमानी (ईवाई इंडिया के चेयरमैन व रीजनल मैनेजिंग पार्टनर), मुकेश पटेल (प्रैक्टिसिंग टैक्स एडवोकेट), मानसी केडिया (कंसल्टेंट आईसीआरआईईआर) और जी. सी. श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी व अधिवक्ता) शामिल हैं.

यह भी पढ़े-

नियोक्ता की वित्तीय अस्थिरता किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी के पेंशन लाभ को रोकने का वैध आधार नहीं : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट [निर्णय पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/financial-instability-of-the-employer-is-not-a-valid-basis-for-preventing-pension-benefits-of-a-retired-employee-punjab-and-haryana-high-court-read-the-decision

ग्रांट थॉर्नटन एडवायजरी के डायरेक्टर रियाज थिंग्ना ने कहा, 'आयकर कानून का दोबारा मसौदा तैयार करने का यह तीसरा प्रयास है. अगर नए कानून में विभिन्न न्यायाधिकार संबंधी अदालतों के निर्धारित कानून को शामिल किया जाता है तो यह पूर्ण कानून होगा. इससे मुकदमों में काफी कमी आएगी. '  

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने भी डायरेक्ट टैक्स कोड लाकर कर कानून में बदलाव लाने का प्रयास किया था, लेकिन यह लागू नहीं हो सका.

यह भी पढ़े-

संविदा कर्मचारी/श्रमिक प्रत्यक्ष कर्मचारी हैं या नहीं यह जानने के लिए परीक्षण क्या हैं? SC ने समझाया [आदेश पढ़ें], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/what-are-the-tests-to-know-whether-contractual-employees-workers-are-direct-employees-sc-explained-read-order

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम