अब एनसीआर नहीं जाएंगे पुलिसकर्मी

Apr 29, 2020

अब एनसीआर नहीं जाएंगे पुलिसकर्मी

संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने निर्णय लिया है कि अब कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के बाद एनसीआर में नहीं जाएगा। कर्मचारियों के लिए दिल्ली में ही रहने व खाने की व्यवस्था कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के 30-35 फीसद कर्मचारी प्रतिदिन एनसीआर के विभिन्न शहरों से ड्यूटी करने के लिए दिल्ली आते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस के करीब 30 जवान अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इसमें दो जवान ठीक होकर घर भी जा चुके हैं। ऐसे में जवानों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने यह फैसला किया है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरियेसे हुई विशेष बातचीत में पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिक से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। दिल्ली आकर रोज ड्यूटी करने और वापस एनसीआर स्थित घर जाने पर कर्मचारियों के परिवार को भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। ऐसे में एनसीआर से आने वाले कर्मचारियों को दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। उनके रहने के लिए दिल्ली में ही व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रोविजनल एंड लॉजिस्टिक के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन पुलिस कर्मियों को पीपीई किट की जरूरत है, उन्हें तुरंत इसकी व्यवस्था कराएं। सील इलाके में ड्यूटी करने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

ड्यूटी के दौरान जो संक्रमित हो गए हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी एक विशेष आयुक्त को दी गई है। सभी पुलिस कर्मियों को विटामिन-ई की टेबलेट दी जा रही हैं। खाली सड़क पर तेज वाहन चलाने वाले लोगों के 2000 रुपये के ऑनलाइन चालान आ रहे हैं। इसे लेकर आयुक्त ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

दिल्ली पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल: पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का बेहतर तरीके से पालन कराया है। यही नहीं जवानों ने इस कठिन समय में ड्यूटी करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद करके मानवता का मिसाल पेश की है। जवानों के कार्य की गृह मंत्री और गृहराज्य मंत्री ने तो सराहना की ही है। इसके साथ ही आम जनता से भी तारीफ मिल रही है। दिल्ली पुलिस आगे भी लोगों के सामने मानवता का मिसाल पेश करती रहेगी।

एक हजार पुलिस कर्मियों के लिए जगह चिह्न्ति पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली सरकार की मदद से 50 ऐसी जगह चिह्न्ति की गई हैं, जहां 1000 पुलिस कर्मियों को रखा जा सकता है। ये छोटी-छोटी जगह हैं। सरकार से स्कूल, कॉलेजों के छात्रवास, गेस्ट हाउस व होटल आदि बड़ी जगह मुहैया कराने का अनुरोध किया गया है। जहां एनसीआर से आने वाले पुलिसकर्मियों के अलावा ड्यूटी पर तैनात रिजर्व फोर्स को भी ठहराया जा सके।

यह भी पढ़े-

दागी अफसरों को नहीं मिलेगा कोई मौका http://uvindianews.com/news/tainted-officers-will-not-get-any-chance

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम