आउटसोर्सिग कार्मिकों के हक में बने नीति: योगी
आउटसोर्सिग कार्मिकों के हक में बने नीति: योगी
-उद्योग विहार (जुलाई 2019)- लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिग के लिए व्यवहारिक नीति बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा, नीति में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आउटसोर्सिग कर्मियों का शोषण न होने पाए और उन्हें समय से नियमित मानदेय मिले। यह मानदेय बैंक खाता के जरिये दिया जाए। मुख्यमंत्री मंगलवार की देर शाम लोकभवन में सेवा एवं मानव संसाधन आउटसोर्सिग के लिए प्रस्तावित नीति का अवलोकन कर रहे थे। उनके समक्ष अधिकारियों ने प्रस्तावित नीति का प्रस्तुतीकरण किया। योगी ने कहा कि प्रयास किया जाए कि महीने की अंतिम तारीख पर सेवा प्रदाता को भुगतान हो जाएतथा उसके अगले माह के पहले सप्ताह में कर्मियों को भुगतान दे दिया जाए। योगी ने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी के चयन का आधार आउटसोर्सिग कर्मी को अधिक से अधिक सुविधा को बनाना चाहिए। सेवा प्रदाता कंपनी और कार्मिक के बीच होने वाले एग्रीमेंट की प्रति राज्य सरकार को भी उपलब्ध करानी चाहिए। इस मौके परमुख्य सचिव डा. अनूप चंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति व कार्मिक मुकुल सिंहल, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
यह भी देखे -