राशन कार्ड निरस्त किये जाने के खिलाफ माकपा के नेतृत्व में महिलाओं ने किया नोएडा राशन कार्यालय पर प्रदर्शन

Jul 08, 2019

 राशन कार्ड निरस्त किये जाने के खिलाफ माकपा के नेतृत्व में महिलाओं ने किया नोएडा राशन कार्यालय पर प्रदर्शन

नोएडा, चैटपुर कॉलोनी-बहलोलपुर सैक्टर-63 नोएडा के सैकडों गरीब लोगों के गलत तरीके से राशन कार्ड निरस्त किये जाने के खिलाफ सोमवार 8 जुलाई 2019 को सीपीआई (एम) पार्टी के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा और जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष चन्दा बेगम के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने राशन कार्यालय सैक्टर-6 नोएडा पर प्रदर्शन कर क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति आधिकारी को ज्ञापन दिया दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिना किसी जांच पड़ताल और कारण बताए गरीब पात्र लोगों के राशन कार्ड बड़े पैमाने पर निरस्त किये जाने की प्रक्रिया जारी है। जिसका अभी ताजा उदाहरण चैटपुर- बहलोलपुर सैक्टर-63 नोएडा के राशन डीलर विनोद कुमार के 100 से उपर और नेपाल की दुकान के 40 से अधिक कार्ड निरस्त कर गरीब लोगों को राशन से वंचित कर दिया है। जो किसी भी रूप से उचित नहीं है और मांग की गई है कि गलत तरीके से जो राशन कार्ड निरस्त किये गये है उक्त सभी राशन कार्डो को बहाल कर उन्हें राशन दिलाया जाये।   

यह भी देखे -

उद्योगों के पानी की योजना भूला निगम जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/industrys-water-scheme-forgotten-corporation

प्रदर्शनकारियों को माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, भीखू प्रसाद, सीटू नेता राम स्वास्रथ, वासुदेव, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेता चंदा बेगम, कविता, निर्मला, अफ्साना, शान्ति, सुनीता, उषा, शिवरात्री, रेणु आदि ने सम्बोधित करते हुए राशनिंग व्यवस्था में ब्याप्त अनियमिताओं को रेखांकित किया और कहा कि जिन लोगों के गलत तरीके से राशन कार्ड कर निरस्त कर दिये है। उनका कई-कई महीने विभाग में चक्कर काटने के बाद भी पुनः राशन कार्ड नहीं बन रहे है यहां तक कि कार्यालय के बाहर भयंकर गर्मी में कई-कई घंटे धूप में महिलाएॅ खड़ी रहती है फिर भी उनका काम नहीं होता है। यहा तक की कार्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। उपरोक्त स्थिति में यदि सुधार नहीं हुआ तो माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी एवं जनवादी महिला समिति उक्त मुद्दे पर बड़ा आन्दोलन करेगी।

यह भी देखे -

एक साल में चार बार मातृत्व अवकाश, करोड़ों का घोटाला जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/maternity-leave-four-times-a-year-crores-scandal