प्रधानमंत्री का अहम ऐलान, कहा - एंटी सेटेलाइट का परीक्षण सफल रहा

Mar 27, 2019

प्रधानमंत्री का अहम ऐलान, कहा - एंटी सेटेलाइट का परीक्षण सफल रहा

लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि भारत ने आज अंतरिक्ष विज्ञान में एक नई उपलब्धि हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत ने एक लो ऑरबिट सेटेलाइट को मार गिराने का कारनामा किया है. उनके मुताबिक इसे ह्यऑपरेशन शक्तिह्ण के जरिये अंजाम दिया गया. नरेंद्र मोदी ने इसे गर्व का दिन बताया और इसके लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस तरह की क्षमता वाला दुनिया का सिर्फ तीसरा देश है.

यह भी पढ़े -

नोएडा: चेकिंग के दौरान BMW कार से बरामद हुई लाखों की विदेशी करेंसी,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक http://uvindianews.com/news/noida-during-the-checking-millions-of-foreign-currency-from-the-bmw-car-recovered

इससे थोड़ी ही देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक अहम संदेश देने की बात कही थी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, ह्यमेरे प्यारे देशवासियो आज सवेरे लगभग 11.45-12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आप के बीच आऊंगा.' संदेश के साथ प्रधानमंत्री ने कहा था कि लोग टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिये उनका यह संदेश जान सकते हैं. बताया जाता है कि आज सुबह प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर कैबिनेट की एक बैठक भी बुलाई थी. इसके बाद उन्होंने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के साथ भी बैठक की थी. इसके बाद से माना जा रहा था कि इस ऐलान का संबंध सुरक्षा मामलों से हो सकता है.

यह भी पढ़े -

बीजेपी में टिकट कटने से ज्यादा उसके तरीके से 'बेहद दुखी' हैं लालकृष्ण आडवाणी,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक http://uvindianews.com/news/lk-advani-is-very-sad-in-his-way-more-than-cutting-tickets-in-bjp