निजी लैब प्रथम चरण की जांच का अधिकतम 2500 ले सकेंगी शुल्क

Apr 24, 2020

निजी लैब प्रथम चरण की जांच का अधिकतम 2500 ले सकेंगी शुल्क

यूपी में कोरोना वायरस की प्रथम चरण (सिंगल स्टेप) की जांच का निजी लैब अधिकतम 2500 रुपये शुल्क ले सकेंगी। अभी तक किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित न होने पर भी उसे जांच का 4500 रुपये शुल्क देना पड़ रहा था। अब व्यक्ति सिंगल स्टेप जांच करवाएगा और अगर उसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई तो उसे दूसरे स्टेप की जांच नहीं करवानी होगी। अगर वह दूसरे स्टेप की जांच करवाएगा तभी उसे 4500 रुपये खर्च करने होंगे। अभी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने किट से सिंगल स्टेप जांच का शुल्क निर्धारित नहीं किया था। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी दरें निर्धारित कर दीं।

प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सिंगल स्टेप जांच में एक बार में ही संक्रमण की पुष्टि हो जाती है। ऐसे में उन्हें अब ऐसे व्यक्ति जो कोरोना पाजिटिव नहीं हैं उन्हें 2500 रुपये देने होंगे। आइसीएमआर ने किट से सिंगल स्टेप जांच का शुल्क निर्धारित नहीं किया था, तमाम निजी लैब सीधे 4500 रुपये ले रही थी। आइसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार 1500 रुपये स्क्रीनिंग के व 3000 रुपये पुष्टि के लिए दूसरे चरण की स्क्रीनिंग करवानी होगी।

यह भी पढ़े-

आजादपुर मंडी का एक और कारोबारी कोरोना संक्रमित http://uvindianews.com/news/another-business-corona-of-azadpur-mandi-infected

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम