निजी स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

Apr 28, 2020

निजी स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस

उप्र में सभी बोर्डो से संबंद्ध निजी स्कूल इस वर्ष फीस नहीं बढ़ा सकेंगे। कोरोना आपदा के चलते वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 में शुल्क बढोतरी पर रोक लगा दी गई है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया, जिन स्कूलों ने विद्यार्थियों से बढ़ी हुई फीस वसूली है, वे उसे आगामी महीने की फीस में समायोजित करेंगे। ऐसा न करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उप्र स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क निर्धारण) अधिनियम-2018 के अंतर्गत गठित जिला शुल्क नियामक समिति के समक्ष शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

उप मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने कार्यालय में फीस के मुद्दे पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ा है, ऐसे में अभिभावकों को फीस जमा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शैक्षिक सत्र 2020-21 में समस्त बोर्ड जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआइएससीई व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। जिन स्कूलों ने बढ़ी फीस ले ली है, वे आगे के महीनों की फीस में उसे समायोजित करेंगे।

बीते शैक्षिक सत्र 2019-20 में जो शुल्क निर्धारित किया गया था, निजी स्कूल इस वर्ष भी वही फीस लेंगे। उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने सभी डीएम और माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र जारी कर इसका कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसे स्कूल जहां फीस बढ़ाए जाने की शिकायतें मिलेंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले तीन-तीन महीने की फीस वसूल रहे निजी स्कूलों को एक-एक महीने की फीस लेने के आदेश दिए गए थे। योगी सरकार ने कोरोना आपदा के चलते प्रदेश में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2020-21 में शुल्क बढ़ोतरी पर लगाई रोक |

यह भी पढ़े-

आर्थिक गतिविधियां भी जरूरी: पीएम http://uvindianews.com/news/economic-activities-also-necessary-pm