18 से घटकर 12 रह जाएंगे सरकारी बैंक, SBI के बाद PNB दूसरा बड़ा बैंक

Aug 31, 2019

18 से घटकर 12 रह जाएंगे सरकारी बैंक, SBI के बाद PNB दूसरा बड़ा बैंक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों पर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए बैंकों के विलय की घोषणा की. इसके साथ ही 10 बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए गए हैं. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद अब 18 से घटकर 12 सरकारी बैंक रह जाएंगे. वहीं एसबीआई के बाद अब पीएनबी दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए बताया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक का विलय होगा. इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा.

वहीं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय होगा. इसके साथ ही यह पांचवां सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. वहीं इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का विलय होगा. जिसके बाद यह सातवां सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा. इसके अलावा केनरा बैंक का सिंडिकेट बैंक के साथ मर्जर होगा.

12 बैंक

देश में अब 12 ढरइ२ बैंक रह गए हैं. इससे पहले साल 2017 में पब्‍लिक सेक्‍टर के 27 बैंक थे. पिछले 2 साल में पीएसयू बैंकों की संख्या अब 27 से घटकर 12 हो गई है. मर्जर के बाद पीएसयू बैंकों की संख्या 12 रह जाएगी. अब 12 बैंकों में 1. (पंजाब नेशनल बैंक+यूनाइटेड बैंक+ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स), 2. (केनरा बैंक+सिंडिकेट बैंक) 3. (इंडियन बैंक+इलाहाबाद बैंक), 4. (बैंक ऑफ इंडिया+आंध्रा बैंक+कॉरपोरेशन बैंक), 5. बैंक ऑफ इंडिया, 6. बैंक ऑफ बड़ौदा, 7. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, 8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 9. इंडियन ओवरसीज बैंक, 10. पंजाब एंड सिंध बैंक, 11. भारतीय स्टेट बैंक और 12. यूको बैंक रह गए हैं.

यह भी पढ़े-

भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज मे 'बेटी बचाओ-बेटी पढाओ' के अन्तर्गत 'बाल एवं महिला स्वास्थय शिविर' का आयोजन किया गया, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/india-development-council-ghaziabad-main-branch-organized-child-and-women-health-camp-under-beti-bachao-beti-padhao-at-guru-nanak-girls-inter-college