मोदी सरकार की 8 कैबिनेट कमेटियों में राजनाथ सिंह को केवल 2 में जगह, अमित शाह सभी में शामिल

Jun 06, 2019

मोदी सरकार की 8 कैबिनेट कमेटियों में राजनाथ सिंह को केवल 2 में जगह, अमित शाह सभी में शामिल

भारत सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि गृह मंत्री अमित शाह सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को केवल 2 कमेटियों में जगह दी गई है. पीएम मोदी 8 में से 6 कमेटियों में हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 6 कमेटियों में शामिल किया गया है, वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल 5 कमेटियों में हैं. बता दें कि देश में कमजोर पड़ती अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है. इन कमेटियों में अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट, कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन, कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स, कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी, कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ, कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं.

यह भी पढ़े-

प्रदूषण कम कर रहा सांसें हो जाए होशियार विश्व पर्यावरण दिवस धरती को बचाने में करें सहयोग जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/smoothening-the-pollution-is-the-smartest-world-environment-day-to-save-earth-collaboration

इसमें अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट का कंपोजीशन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के पास रहेगा. मोदी सरकार ने इन 8 कैबिनेट कमेटियों का दोबारा गठन किया है- 

1-अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट

2- कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन,

3- कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स,

4- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स,

5- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स,

6- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी,

7- कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ,

8- कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट

यह भी पढ़े-

इस वित्त वर्ष में 7.50 फीसदी की दर से विकास करेगा भारत वर्ल्ड बैंक जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/india-world-bank-to-grow-at-7-50-per-cent-this-fiscal

 

 

 

 

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम