रिलायंस-फेसबुक दोस्ती से तीन करोड़ किराना दुकानदारों के लिए नई राह

Apr 23, 2020

रिलायंस-फेसबुक दोस्ती से तीन करोड़ किराना दुकानदारों के लिए नई राह

फेसबुक ने भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) किया है। फेसबुक ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 फीसद हिस्सेदारी खरीदने का एलान किया है। यह सौदा 43,574 करोड़ रुपये में हुआ है। इस सौदे में जियो प्लेटफॉर्म्स की प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ आंकी गई है। जानकारों का कहना है कि सौदे को सरकार से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह निवेश तय सीमा के भीतर है। हालांकि, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से इसकी मंजूरी लेनी होगी।

इन दोनों बड़ी कंपनियों के बीच हुए समझौते का सबसे बड़ा लाभ छोटे कारोबारियों को मिलने की उम्मीद है। इस सौदे के बाद रिलायंस देश के तीन करोड़ छोटे किराना व्यापारियों को वाट्सएप के जरिये डिजिटल कारोबार से जोड़ने की तैयारी में है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, जियोमार्ट व वाट्सएप के सहयोग से छोटे किराना कारोबारी अपने आसपास के ग्राहकों से ऑर्डर ले सकेंगे। दुकानदार रिलायंस जियो के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म जियोमार्ट से सामान लेंगे और वाट्सएप से अपने आसपास के ग्राहकों से ऑर्डर ले सकेंगे। इससे रोजगार सृजन की भी उम्मीद है।

तैयारी यह भी है कि इन किराना दुकानदारों के मार्फत ग्राहक हर प्रकार के ऑनलाइन सामान भी मंगा सकेंगे। ये दुकानें पॉइंट ऑफ डिलीवरी का भी काम करेंगी। जियोमार्ट थोक बाजार है, जहां से ये कारोबारी माल लेंगे। वाट्सएप के जरिए ही डिजिटल भुगतान करना होगा। बता दें कि रिलायंस का पहले से ही एजियो नाम से ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर चल रहा है। किराना स्टोर से जुड़ने वाले ग्राहक वाट्सएप पर ऑर्डर करके एजियो से भी खरीदारी कर सकेंगे। इस सुविधा से ग्रामीण और छोटे शहर के लोग भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे।


करोड़ यूजर हैं भारत में वाट्सएप के करोड़ यूजर जुड़े हैं फेसबुक से करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं जियो के पास  देश में टेक सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वाट्सएप से डिजिटल कारोबार से जुड़ेंगे देशभर के किराना स्टोर क्या है जियो प्लेटफॉर्म्स?

रिलायंस ने पिछले साल अक्टूबर में जियो प्लेटफॉर्म्स की स्थापना की थी। यह रिलायंस के सभी डिजिटल कारोबार के लिए अंब्रेला कंपनी की तरह काम करती है। रिलायंस जियो भी इसी का हिस्सा है। इसके अलावा भी रिलायंस के सभी डिजिटल कारोबार इसी के अधीन आते हैं। सबको होगा फायदा सौदे पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की विश्वस्तरीय डिजिटल कनेक्टिविटी और भारतीय लोगों में फेसबुक की लोकप्रियता का यह मेल सबके लिए फायदेमंद होगा। सब अपने आसपास की दुकानों से सामान खरीद सकेंगे और तेज डिलीवरी होगी। बदलाव के दौर में भारत फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भारत डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के दौर से गुजर रहा है। जियो ने लाखों भारतीयों को अपना कारोबार ऑनलाइन लाने में मदद की है। भारत में छह करोड़ से ज्यादा छोटे कारोबारी हैं और करोड़ों लोग अपने रोजगार के लिए उन पर निर्भर हैं। इनमें से बहुत से उद्यमियों को एक डिजिटल टूल की जरूरत है। यह साङोदारी ऐसे लोगों को आगे बढ़ने का मौका देगी।

यह भी पढ़े-

डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया तो होगा सात साल का कारावास http://uvindianews.com/news/attack-on-doctors-and-health-workers-will-result-in-imprisonment-for-seven-years

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम