बिन जरूरत के राशन मांगने में कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Apr 24, 2020

बिन जरूरत के राशन मांगने में कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कोरोना वायरस के चलते जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान बिना जरूरत के राशन मांगने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद ऐसे कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति बिना जरूरत के खाद्यान व राशन मांगता है तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि प्रशासन द्वारा लोगों की मदद से प्रतिदिन 1.40 लाख राशन के पैकेटों का वितरण कराया जा रहा है। ऐसे में लोगों तक भोजन भी पहुंचाया जा रहा है। कई लोग बिना जरूरत के भी राशन के लिए फोन कर रहे थे और शिकायत कर रहे थे कि उन तक राशन नहीं पहुंच रहा। उन्होंने बताया कि निवासी हरेंद्र कुमार ने कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज कर 30 व्यक्तियों के लिए राशन की मांग की। जांच में पाया गया कि हरेंद्र के पास हापुड़ की धौलाना तहसील से एक दिन पहले ही 30 किलो राशन पहुंच चुका है। इसके बावजूद उसने जमाखोरी की नियत से कंट्रोल रूम से राशन की मांग की।

यह भी पढ़े-

आते-जाते जूतों को भी करते चलें सैनिटाइज http://uvindianews.com/news/on-the-way-you-can-also-sanitize-shoes

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम