RBI Policy खुशखबरी: RTGS-NEFT से पैसा ट्रांसफर करने पर अब नहीं लगेगा चार्ज
RBI Policy खुशखबरी: RTGS-NEFT से पैसा ट्रांसफर करने पर अब नहीं लगेगा चार्ज
मोदी सरकार 2.0 की शुरुआत ही आम लोगों के लिए तोहफा लेकर आई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को रेपो रेट में 0.25 बेस प्वाइंट की कटौती की है, जिसका सीधा फायदा आपकी EMI में देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं सबसे बड़े बैंक की तरफ से एक और तोहफा दिया गया है, जिसके तहत अब पैसे ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को हटा दिया या फिर कम कर दिया गया है.
RBI के गुरुवार के फैसले के अनुसार, बैंकों से RTGS (Real-time gross settlement) और NEFT (National Electronic Funds Transfer) के लिए लगने वाले चार्ज अब लागू नहीं होंगे. जल्द ही इसको लेकर एक सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा, जिसे देश के हर बैंक के पास पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़े-
IPC की धारा 84 के अंतर्गत Unsoundness of Mind (चित्त-विकृति) क्या है और किन परिस्थितियों में मिलता है इसका लाभ 'साधारण अपवाद श्रृंखला' 3, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/what-is-unsoundness-of-mind-under-section-84-of-the-ipc-and-the-circumstances-under-which-it-is-available-is-general-exception-series-3
आपको बता दें कि RTGS का उपयोग लाखों रुपये ट्रांसफर करने में किया जाता है. जब भी भारी रकम ट्रांसफर की जाती है, तो ट्रांसफर के लिए कुछ चार्ज लगता है. लेकिन अब ये नहीं लगेगा, यानी छोटे या बड़े कारोबारी जो सेकेंड में अपना पैसा ट्रांसफर करते हैं उनके लिए खुशखबरी है. इसके साथ ही NEFT के जरिए भी होने वाले मनी ट्रांसफर पर लगने वाले चार्ज भी अब नहीं लगेंगे.
बैठक में रचा गया इतिहास
फइक की मौद्रिक समीक्षा बैठक में 0.25 बेस प्वाइंट की कटौती हुई है. इसी के साथ अब नई रेपो रेट 5.75% हो गई है. आरबीआई की पिछली दो बैठकों में भी एमपीसी रेपो रेट में क्रमश: 0.25 फीसदी की कटौती कर चुकी है. यानी जून में लगातार तीसरी बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाई है. वहीं रिजर्व बैंक के इतिहास में पहली बार है जब आरबीआई गवर्नर की नियुक्ति के बाद लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कमी आई है.
यह भी पढ़े-