वरिष्ठ नागरिकों ने मनाया धूमधाम से होली मिलन

Mar 27, 2019

वरिष्ठ नागरिकों ने मनाया धूमधाम से होली मिलन

उद्योग विहार (अप्रैल-2019) गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने होली मिलन समारोह लायन्स क्लब सभागार कविनगर में गीत संगीत डाॅ. जे.एल.रैना ने की तथा कुशल मंच संचालन श्रीमती रंजना भार्गव ने किया। सदस्यों ने एक दूसरे को चन्दन लगाकर होली की शुभकामनायें व बधाई दीं। इस अवसर पर शहर के जाने-माने गायक यू.सीनिगम ने पुराने फिल्मी गीतों से समां बांध दिया। रंजना भार्गव व उनकी सहयोगी वीना गुप्ता एवं लता तोमर ने मिलकर होली के पारम्परिक गीतों को गाकर सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर होली का माहौल बनाकर वाहवाही लूटी।

यह भी पढ़े -

हमेशा अपनी सादगी और कर्मठता के लिए याद किये जाएंगे मनोहर पर्रिकर जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/manohar-parrikar-will-always-be-remembered-for-his-simplicity-and-hard-work

इस अवसर पर ए.के.गुप्ता, बीजी.,अरूणा भार्गव, सविता शर्मा, मिथलेश, बी.ए.यादव, गीता मित्तल, सादू, प्रवीण अरोड़ा, आर.के.शर्मा, हरपाल सिंह मित्तल, स्मिता जैन आदि सदस्यों ने अपने गीतों, हास-परिहास और फुलझड़ियों तथा कविता के माध्यम से समारोह में उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में चार चांद लगाये। सचिव आर.के.गुप्ता ने कहा कि हमारी समिति सेवा कार्यों में तत्पर लगी हुई है इसी के साथ सदस्यों के मनोरंजन के लिये भी इस प्रकार के सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर करती रहती है। अन्त में डा.रैना जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से वी.पी. रस्तोगी, वी.के. भार्गव, एल.डी. शर्मा, मुकेश खुराना आदि का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े -

नोएडा: चेकिंग के दौरान BMW कार से बरामद हुई लाखों की विदेशी करेंसी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/noida-during-the-checking-millions-of-foreign-currency-from-the-bmw-car-recovered

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम