आर्थिक मोर्चे पर भारत को झटका, नोमुरा ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान

Aug 22, 2019

आर्थिक मोर्चे पर भारत को झटका, नोमुरा ने घटाया GDP ग्रोथ का अनुमान

आर्थिक सुस्‍ती के दौर से गुजर रहे भारत को जापान की ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल,  नोमुरा ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है. नोमुरा के मुताबिक देश की आर्थिक वृद्धि इस साल जून तिमाही में 5.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. कंपनी ने अपने रिसर्च नोट में कहा , " वित्त वर्ष 2018-19 में अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त होकर 6.8 फीसदी पर आ गई. यह 2014-15 के बाद का निम्न स्तर है." नोमुरा के मुताबिक हमारा अनुमान है कि जीडीपी वृद्धि मार्च के 5.8 फीसदी से घटकर जून तिमाही में 5.7 फीसदी पर रह जाएगी. सितंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में यह बढ़कर 6.4 फीसदी हो जाएगी.  उसके बाद की तिमाही में जीडीपी वृद्धि की रफ्तार 6.7 फीसदी रहने की उम्मीद है. 

क्‍या है वजह

दरअसल, सर्विस सेक्‍टर में सुस्‍ती, कम निवेश और खपत में गिरावट से यह हालात बने हैं. नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया कि उपभोक्ताओं का विश्वास कम हो रहा है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट आई है. व्यापार और मुद्रा को लेकर चल रहे टकराव ने समस्या को और गंभीर बना दिया है. स्थिति का जायजा लेने के लिए , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों और उद्योग से जुड़े दिग्गजों के साथ कई बैठकें की हैं. बैठक में उपभोक्ता मांग और निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाने पर विचार - विमर्श किया गया.

भारत के लिए झटका

नोमुरा की रिपोर्ट भारत सरकार की उम्‍मीदों को झटका देती है जिसके तहत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्‍य को हासिल करने की कोशिश की जा रही हैं. बता दें कि सरकार 2025 तक लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए 8 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ हासिल करने का प्रयास कर रही है. 

यह भी पढ़े-

मुख्यसचिव को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/notice-of-the-human-rights-commission-to-the-chief-secretary

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम