एमएसएमई की पाठशाला में छोटे उद्योगों को मिला समाधान

Apr 23, 2020

एमएसएमई की पाठशाला में छोटे उद्योगों को मिला समाधान

नई दिल्ली और चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज ने संयुक्त रूप से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस के साथ एक लाइव वेबिनार एमएसएमई की पाठशाला के नाम से आयोजन किया। इस पाठशाला में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें से प्रमुख रूप से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस, उसके काम करने की शैली, मार्केटप्लेस में एमएसई कैसे पंजीकरण कराएं, टेंडर में किस प्रकार हिस्सा लें, कैसे माल बेचें और यहां उन्हें क्या-क्यासुविधाएं और रियायतें प्राप्त होंगी, इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस की ओर से सीईओ तल्लीन कुमार और एडिशनल सीईओ राजेश जैन ने पाठशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों के विस्तार से उत्तर दिए और उन्हें आने वाले समय में भी इस प्रकार की पाठशाला व सीधे तौर पर भी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटररप्राइेज के प्रेसिडेंट मुकेश मोहन गुप्ता ने इस वेबिनार का संचालन किया तथा आने वाले समय में इसी प्रकार के और भी वेबिनार के आयोजन का उल्लेख किया। इसके तहत शुक्रवार को दैनिक जागरण और चैंबन ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइेज के तत्वाधान में सिडबी द्वारा उपलब्धा कराई जाने वाली सहायता के बारे में चर्चा की जाएगी। दैनिक जागरण एमएसएमई व्यापारियों के लिए आगे भी इसी प्रकार के आयोजन करता रहेगा।

यह भी पढ़े-

कंटेनमेंट जोन में घर के अंदर भी मास्क पहनकर रहें http://uvindianews.com/news/wear-masks-indoors-in-the-containment-zone

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम