लॉकडाउन में ऑनलाइन जमा करें वाहनों का टैक्स

Apr 16, 2020

लॉकडाउन में ऑनलाइन जमा करें वाहनों का टैक्स

कॉमर्शियल वाहन स्वामी अपने वाहनों का टैक्स ऑनलाइन जमा सकते हैं। सरकार ऑनलाइन टैक्स जमा कराने पर इसलिए भी जोर दे रही है, ताकि लॉकडाउन में न तो वाहन स्वामियों को टैक्स जमा करने में दिक्कत हो और न ही सरकार को राजस्व की क्षति हो। वाहन स्वामी इसके लिए वेबपोर्टल (parivahan.gov.in) जाकर अपने वाहन का टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यूं तो प्रदेश में वाहनों के ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा अप्रैल 2012 से मिल रही है लेकिन, फिर भी प्रदेश में पंजीकृत वाहनों में केवल आठ से नौ फीसद ही ऑनलाइन टैक्स जमा करते हैं। बाकी सभी वाहन स्वामी आरटीओ ऑफिस में जाकर टैक्स जमा करते हैं। वहीं, दूसरे प्रांतों में जिन वाहनों का पंजीकरण है उनमें से 95 फीसद वाहन स्वामी ऑनलाइन टैक्स जमा करते हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन है। इसे तीन मई तक फिर बढ़ा दिया गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने कॉमर्शियल वाहन स्वामियों को अपने वाहनों का टैक्स ऑनलाइन जमा करने के लिए प्रेरित किया है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वाहन स्वामी घर बैठे आसानी से ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकते हैं।

यूपी के पंजीकृत वाहन इस तरह जमा करें टैक्स

 सबसे पहले वेबसाइट (parivahan.gov.in) पर जाएं

 ऑनलाइन सर्विसेज मेन्यू में व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज को चुनें

 राज्य चुनने के बाद अपने वाहन का नंबर डालें

 पे योर टैक्स सर्विस चुनें

 मोबाइल नंबर डालें और वन टाइम पासवर्ड जेनरेट करें
 
 टैक्स मोड चुनें

 एसबीआइ पेमेंट गेटवे से भुगतान करें

दूसरे राज्यों में पंजीकृत वाहन ऐसे जमा करें टैक्स पर जाएं

 ऑनलाइन सर्विसेज मेन्यू से चेक पोस्ट टैक्स का ऑप्शन चुनें

 बॉर्डर टैक्स पेमेंट का चयन करें

 राज्य का चयन करके सर्विसेज का चयन करें

 व्हीकल नंबर डालकर गेट डिटेल बटन दबाएं जो विवरण ऑटोमैटिक नहीं भरा है उसे मैनुअली भरें

 कैलकुलेट टैक्स पर क्लिक करें, फिर पे टैक्स का बटन दबाएं

 अपना मनचाहा पेमेंट गेटवे चुनें और टैक्स जमा करें

 पेमेंट के बाद आप रसीद प्रिंट कर सकते हैं उत्तर प्रदेश में पंजीकृत वाहनों में केवल आठ से नौ फीसद ही जमा करते हैं ऑनलाइन टैक्स, बाकी आरटीओ कार्यालय में करते हैं जमा |

 यह भी पढ़े-

जमात ने की महिला डॉक्टर से बदसलूकी http://uvindianews.com/news/jamaat-misbehaved-with-female-doctor

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम