डीएम अजय शंकर पांडेय के द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण
डीएम अजय शंकर पांडेय के द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद 1-सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का जन जन तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय के द्वारा जिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण 2-निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था मानकों के अनुसार न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त संबंधित बेंडर को नोटिस जारी ₹5000 का जुर्माना किया गया रोपित 3-आयुष्मान भारत में कार्ड बनाए जाने की गति धीमी, डीएम नाराज अतिरिक्त संसाधन लगा लगाकर तत्काल कार्ड बना कर घर पहुंचाने के दिए निर्देश 4-समस्त चिकित्सक निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर हो उपस्थित स्वास्थ्य योजनाओं का जनता को पहुंचाए लाभ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जन सामान्य के लिए संचालित की जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा औचक रूप से जिला संयुक्त चिकित्सालय का स्थल निरीक्षण किया गया। जहां पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के शौचालय एवं अन्य स्थानों पर मानकों के अनुसार सफाई व्यवस्था नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित वेंडर पर तत्काल प्रभाव से ₹5000 का जुर्माना लगाने के आदेश दिए वहीं दूसरी ओर बेंडर को नोटिस भी जारी किया गया। डीएम अजय शंकर पांडेय ने अपने निरीक्षण के दौरान पाया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत जिसके अंतर्गत ₹500000 का गरीब लोगों को निशुल्क इलाज संभव कराया जा रहा है, उसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने की गति धीमी पाई गई। इस बिंदु पर भी उन्होंने नाराजगी प्रकट की और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिरिक्त स्टाफ लगाकर सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिकित्सा कार्ड बनाते हुए पात्रों के घर पहुंचाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़े-
आयकर नहीं लगाया जा सकता मोटर वाहन दुर्घटना के मुआवज़ा पर मिलने वाले ब्याज पर, पढ़िए बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/income-tax-cannot-be-levied-on-interest-paid-on-compensation-for-motor-vehicle-accident-read-bombay-high-courts-decision
यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक अभियान के रूप में लेकर संचालित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान रिसेप्शन पर कर्मचारी गण निर्धारित ड्रेस में नहीं पाए गए, जिसके संबंध में उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि सभी चिकित्सा विभाग के चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टाफ अपनी अपनी ड्रेस में ड्यूटी पर उपस्थित होंगे। जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि स्किन चिकित्सक अवकाश पर होने के कारण वहां पर 2 घंटे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए मरीजों को देखने का कार्य किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का गहनता के साथ निरीक्षण किया उन्होंने ओपीडी में पहुंचकर उपस्थित मरीजों से सही इलाज मिलने के संदर्भ में भी जनता के साथ पूछताछ की गई जिसमें वह संतुष्ट हुए। जिलाधिकारी द्वारा डिस्पेंसरी में पहुंचकर दवाइयों के वितरण की व्यवस्था की भी गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। उन्होंने कहा कि मरीजों को पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हो इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय में पूर्व से ही सभी व्यवस्था दवाइयों की बनाकर रखी जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दवाइयों के मद में सरकार की ओर से किसी भी बजट की कमी नहीं है। अतः इस बिंदु पर सभी चिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान देंगे। अंत में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी निर्धारित समय पर अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरूप मरीजों का इलाज संभव करेंगे और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सरकार जो योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका भरपूर लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। अतः सभी चिकित्सा अधिकारी निर्धारित समय पर अपने अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होकर मरीजों का इलाज संभव बनाएं। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एन गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
यह भी पढ़े-
देश का मिजाजः GST में बदलाव चाहते हैं 61 फीसदी लोग, इतने लोगों को मिला फायदा जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/countrys-mood-61-per-cent-of-people-want-change-in-gst-so-many-people-got-benefit