टैक्स बढ़ाने के सुझाव पर नपे अफसर

Apr 28, 2020

टैक्स बढ़ाने के सुझाव पर नपे अफसर

वित्त मंत्रलय ने राजस्व विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है, जिनकी अगुआई में राजस्व अधिकारियों के संगठन (आइआरएस एसोसिएशन) ने सरकार को अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने का सुझाव दिया था। फोर्स नाम की यह रिपोर्ट राजस्व सेवा के 50 अधिकारियों के एक दल ने तैयार की थी, जिसमें अमीरों से ज्यादा टैक्स वसूलने के साथ ही कोविड-19 से निबटने के लिए कोविड टैक्स लगाने का सुझाव भी दिया गया था।

वित्त मंत्रलय ने आइआरएस एसोसिएशन के महासचिव व 1988 बैच के आइआरएस अफसर प्रशांत भूषण, डीओपीटी में निदेशक व आइआरएस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रकाश दुबे (2001 बैच) और राजस्व विभाग में पूवरेत्तर क्षेत्र के प्रमुख जांच निदेशक संजय बहादुर (1989 बैच)को तत्काल उनके पद से हटा दिया है। इन तीनों की भूमिका को संदेहास्पद पाते हुए उनसे सवाल भी पूछे गए हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

वित्त मंत्रलय के सूत्रों के मुताबिक, इन अधिकारियों ने पद व सेवा शर्तो का उल्लंघन करते हुए एक गैर आधिकारिक रिपोर्ट तैयार करने में मदद की और उसे मीडिया में लीक करवाया। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि प्रशांत भूषण बेगूसराय की कांग्रेस विधायक अमिता भूषण के पति हैं। उधर, रिपोर्ट के सार्वजनिक होने से उद्योग जगत में काफी अफरातफरी का माहौल रहा। इसमें एक सुझाव यह था कि एक करोड़ रुपये से ज्यादा आय वाले लोगों पर आयकर की दर को बढ़ाकर 40 फीसद किया जाए। वित्त मंत्रलय का कहना है कि इससे कर नियोजन को लेकर सरकार की कोशिशों को झटका लगा है।

सनद रहे कि इस रिपोर्ट के मीडिया में आने के बाद वित्त मंत्रलय इसे रविवार को ही खारिज कर चुका है। अब मंत्रलय ने तीनों अधिकारियों को अलग अलग मेमोरेंडम जारी किया है और उन्हें 15 दिन में जवाब देने को कहा है। तय समय में जवाब न देने पर उनके खिलाफ आगे कार्रवाई का रास्ता साफ होगा।

यह भी पढ़े-

निजी स्कूल इस साल नहीं बढ़ा सकेंगे फीस http://uvindianews.com/news/private-schools-will-not-be-able-to-increase-fees-this-year