डॉलर के मुकाबले रुपये में आया 5 महीने का सबसे बड़ा उछाल, 54 पैसे सुधार के साथ 71.48 पर पहुंचा

Aug 29, 2019

डॉलर के मुकाबले रुपये में आया 5 महीने का सबसे बड़ा उछाल, 54 पैसे सुधार के साथ 71.48 पर पहुंचा

नई दिल्ली: मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 54 पैसे उछल कर 71.48 पर बंद हुआ. माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक से चालू वित्त वर्ष में सरकार को अप्रत्याशित रूप से अनुमान से काफी अधिक धन प्राप्त होने के कारण राजकोषीय स्थिति की चिंता कम हुई है, इसके कारण रुपये की स्थिति में सुधार आया है. रुपये में यह पांच महीने की सबसे बड़ी उछाल है.

बाजार सूत्रों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को चालू वित्त वर्ष में डिविडेंड और सरप्लस रिजर्व के रूप में 1.76 लाख करोड़ रुपये ट्राइंफर किए जाने के फैसले से रुपये में यह जोरदार सुधार हुआ. प्रमुख प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपये में सुधार हुआ. हालांकि चीनी मुद्रा युआन, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने 11 वर्ष के सबसे निचले स्तर को छू गयी है.


इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया 71.70 प्रति डॉलर ऊंचा खुला और एक समय 71.45 तक मजबूत हो गया था. अंत में रुपया 54 पैसे के उछाल के साथ 71.48 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह 18 मार्च, 2019 के बाद एक दिन में आई सर्वाधिक तेजी है. सोमवार को रुपया 36 पैसे लुढ़ककर नौ महीने से भी अधिक के निचले स्तर 72.02 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़े-

अब ATM से दिन में दो बार ही निकाल सकेंगे पैसा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंक उठा सकते हैं नए कदम, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/now-atms-will-be-able-to-withdraw-money-twice-a-day-banks-can-take-new-steps-to-prevent-fraud

रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाले उसके केंद्रीय बोर्ड ने सरकार को वर्ष 2018-19 के लिए 1,76,051 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसमें 1,23,414 करोड़ रुपये प्रॉफिट और 52,637 करोड़ रुपये आरबीआई की आर्थिक पूंजी के नए पैमाने (ईसीएफ) के हिसाब से अतिरिक्त प्रावधान के रूप में निकली पूंजी शामिल है.

रिजर्व बैंक की इस अदायगी से राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करने में आसानी होगी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन भी तेजी के साथ बंद हुआ. मंगलवार को यह 147.15 अंक यानि 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 37,641.27 अंक पर बंद हुआ. इस बीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट फ्यूचर्स की कीमत 1.16 प्रतिशत बढ़कर 59.38 डॉलर प्रति बैरल हो गई.

यह भी पढ़े-

शताब्दी, तेजस, गतिमान ट्रेन का किराया 25% कम करने की तैयारी में रेलवे, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/railways-in-preparation-to-reduce-shatabdi-tejas-speeding-train-fare-by-25