रेलवे में नहीं चलेगा कैश

Jul 27, 2019

रेलवे में नहीं चलेगा कैश

मुरादाबाद,

रेलवे डिजिटल लेन-देन पूरी तरह से लागू करने जा रहा है। ट्रेन से स्टेशन परिसर तक किसी प्रकार का लेन-देन नकद के बजाय डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व पेटीएम से करने की व्यवस्था होगी। इसके लिए रेलवे कुली, वेंडर व वाहन पार्किग संचालक के पास विशेष व्यवस्था होगी। मुरादाबाद रेल मंडल के चार स्टेशनों पर यह सुविधा शीघ्र उपलब्ध होने जा रही है।

कैशलेस के लिए निरंतर प्रयासरत रेलवे प्रशासन फिर से कैशलेस-लगेजलेस योजना लागू करने जा रहा है। आरक्षण टिकट बुकिंग काउंटर व जनरल टिकट बुकिंग काउंटर पर डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के लिए प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लग रही है। कुली व वेंडर को पेटीएम सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कोई भी यात्री खानपान की वस्तु खरीदने के बाद कैशलेस भुगतान कर सकेगा। कुली भी भाड़ा पेटीएम के माध्यम से लेगा। कुली को पेटीएम सुविधा रेलवे उपलब्ध कराएगा, जबकि वेंडर को यह सुविधा स्वयं लेनी होगी। प्लेटफार्म पर सभी प्रकार के स्टॉल में पेटीएम के साथ डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन के पेंट्रीकार के वेंडर के पास पेटीएम व डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा होगी। पेंट्रीकार में खाने का भुगतान ई-बैकिंग सिस्टम से भी कर सकते हैं। इसी तरह से वाहन पार्किग स्टैंड पर भी पेटीएम व डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की सुविधा होगी। रेलवे यह सुविधा रेल मंडल के मुरादाबाद, बरेली, देहरादून व हरिद्वार स्टेशनों पर शीघ्र उपलब्ध कराएगा। लगेजलेस यात्र के लिए यात्रियों को जागरूक करने की योजना है, जिसमें यात्री यात्र के दौरान कम से कम सामान लेकर चले। एक यात्री 35 किलो से तक सामान लेकर चल सकता है।

यह भी पढ़े-

राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी अब सभी नगरों में, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/ration-card-portability-now-in-all-cities

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम